DM Tehri के निर्देशन में आपदा जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम लगातार जारी

टिहरी गढ़वाल: जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में जनपद टिहरी (disaster management tehri program) के विभिन्न विद्यालयों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज दिनांक 27 अक्टुबर 2023 को भिलंगना ब्लॉक के रा०ई०का० धोपड़धार में एक दिवसीय आपदा संबंधी/त्वरित राहत-बचाव कार्य एवं जगरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA), टिहरी गढ़वाल द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

Uttarakhand: विरासत महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की से झूम उठे दूनवासी

इस अवसर पर छात्राओं/ विद्यालय कर्मियों सहित लगभग 342 व्यक्ति (disaster management tehri program) उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान आपदा प्रबंधन एवं अन्य महत्वपूर्ण जन-जागरूकता संबंधी जानकारियां दी गई, जैसे-आपदा, आपदा के प्रकार भूकम्प, भूस्खलन, त्वरित बाढ़, वनाग्नि सहित आपदा पूर्व-दौरान के पश्चात की जानकारी दी गयी।

खोज बचाव उपकरणों की जानकारी, आपातकालीन स्ट्रेचर बनाना, प्राथमिक उपचार/CPR की जानकारी के साथ राज्य व जनपद आपातकालीन केंद्र के टोलफ्री नम्बरों की जानकारी और विद्यालय परिसर के सुरक्षित स्थान एवं निकासी मार्गो की भी जानकारी दी गई। प्रधानाचार्य प्रीतम सिंह राणा द्वारा भी सभी छात्र छात्राओ और उपस्थित कार्मिकों को संबोधित किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.