Home / Press Release / पत्रकारों की समस्याओं को लेकर देवभूमि पत्रकार यूनियन की पहल, मुख्यमंत्री ने दिया समस्याओं के निराकरण का आश्वासन

पत्रकारों की समस्याओं को लेकर देवभूमि पत्रकार यूनियन की पहल, मुख्यमंत्री ने दिया समस्याओं के निराकरण का आश्वासन

पत्रकारों की समस्याओं को लेकर देवभूमि पत्रकार यूनियन की पहल, मुख्यमंत्री ने दिया समस्याओं के निराकरण का आश्वासन

देहरादून। देवभूमि पत्रकार यूनियन, उत्तराखंड (Devbhoomi patrakar Union) के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री (cm puskar singh dhami) से भेंट कर राज्य के पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं (problems of journalists) से अवगत कराते हुए उनकी निराकरण की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने इस संबंध में एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौपा | मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मंडल को समस्याओं के निराकरण कराने का आश्वासन दिया। यूनियन के प्रदेश महासचिव डॉ. वी डी शर्मा ने मुख्यमंत्री cm dhami से निवेदन किया कि वे अपने अति व्यसतम कार्यक्रम से थोड़ा ध्यान सूचना विभाग में व्याप्त अव्यवथाओं को दुरस्त करने में भी देने की कृपा करें। पत्रकार जगत आपका हृदय से आभारी होगा। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष विजय जायसवाल ने आयुष्मान भारत/अटल आयुष्मान योजना के संशोधित शासनादेश में पत्रकारों का नाम शामिल न कर सरकार की वायदा खिलाफी की ओर मुख्यमंत्री cm puskar singh dhami का ध्यान आकृष्ट कराया।

इसके अतिरिक्त मांग पत्र में विज्ञापन आवंटन में विभाग द्वारा भेदभावपूर्ण रवैया, पत्रकारो से संबंधित नीति निर्धारण में पत्रकार संगठनों से कोई चर्चा न करना, पत्रकार व अधिकारियों के बीच संवाद हीनता, बाहर से आने वाले पत्रकारों के लिए अतिथि ग्रहों में आरक्षण की देहरादून में व्यवस्था, सहकारी सहभागिता योजना के अंतर्गत मन्यताप्राप्त पत्रकारों को सस्ते ब्याज व सब्सिडी दर पर ऋण देने की योजना को पुन चालू करने, ऋण धनराशि की सीमा पांच लाख करने, पत्रकार कालोनी, पत्रकार सुरक्षा अधिनियम, केशलेस हेल्थ यू कार्ड बनाने, पंजीकृत पत्रकार संगठनों को कक्ष अथवा भू खंड आवंटित करने, पुरानी निविदा, टेंडर संबंधित विज्ञापन विभाग द्वारा जारी करने तथा वर्ष 2017 से राज्य के व्योवृद्ध पत्रकार पेंशन योजना को सुचारू करने आदि की मांग शामिल थी।

प्रतिनिधि मंडल में विजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, अनिल वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष, डा. वी डी शर्मा, प्रदेश महासचिव, जिला महासचिव दीपक गुलानी, सूर्य प्रकाश शर्मा, रजत शर्मा, अंबुज जायसवाल शामिल थे।

अर्नित टाइम्स न्यूज़, देहरादून(उत्तराखंड) ।

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIC Of India

Social Icons

#arnittimes #dehradun news #dehradun news in hindi arnit times arnit times news arnit times news in hindi Dehradun Breaking News Dehradun Ki Khabre Dehradun Ki News dehradun Latest news Dehradun Live News Dehradun News Live Dehradun News Live Today Dehradun News Today Live Dehradun News Uttarakhand Dehradun Top News HINDI NEWS Latest Dehradun News in Hindi latest news Latest Uttarakhand News In Hindi News in Hindi UK News in Hindi Uttarakhand uttarakhand breaking news Uttarakhand Ki Khabre Uttarakhand Ki News uttarakhand Latest news Uttarakhand Live News uttarakhand news Uttarakhand News Dehradun Uttarakhand News Live Uttarakhand News Live Today Uttarakhand News Today Live Uttarakhand Top News उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर उत्तराखंड न्यूज़ उत्तराखंड न्यूज़ हिंदी उत्तराखंड लाइव न्यूज़ उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड समाचार उत्तराखण्ड समाचार - Uttarakhand News देहरादून न्यूज़ देहरादून लेटेस्ट न्यूज़ पहाड़ समाचार हिंदी समाचार