Devbhoomi Journalists Union became active in Udham Singh Nagar, Ashok Gulati nominated as president
उधम सिंह नगर: देवभूमि पत्रकार यूनियन, पंजी.के प्रदेश अध्यक्ष विजय जायसवाल व प्रदेश महासचिव डा. वी.डी.शर्मा ने वरिष्ठ पत्रकार अशोक गुलाटी को देवभूमि पत्रकार यूनियन की उधम सिंह नगर (Devbhoomi Patrakaar Union Udham Singh Nagar) इकाई का जिला अध्यक्ष(Udham Singh Nagar District in Uttarakhand) मनोनीत किया। इस अवसर पर हुई एक बैठक में प्रदेश के दोनों वरिठ अधिकारियों ने गुलाटी का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। नव मनोनीत जिला अध्यक्ष से अपेक्षा की गई है कि वे एक माह के भीतर Udham Singh Nagar – ऊधम सिंह नगर कार्यकारिणी का गठन कर प्रदेश से संस्तुति प्राप्त करते हुए यूनियन के विस्तार, नीतियों व सिद्धांतों का पालन करेंगे। गुलाटी ने आश्वस्त किया कि वे यूनियन व पत्रकारों के हितो में सहयोग करेंगे।
इसे भी पढ़े: एक्शन: घास ला रही महिलाओं को थाने में बिठाया, चालान भी किया, पढिये…
Devbhoomi Patrakaar Union Udham Singh Nagar बैठक की अध्यक्षता सूर्य प्रकाश भट्ट द्वारा की गई। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विजय जायसवाल, प्रदेश महासचिव डा. वी.डी.शर्मा, राजकुमार केसरवानी जिलाध्यक्ष, अतुल गुप्ता, कोषाध्यक्ष आदि मौजूद थे।