Home / national / घना कोहरा बन रहा काल, अलग-अलग हादसों में 9 लोगों की मौत

घना कोहरा बन रहा काल, अलग-अलग हादसों में 9 लोगों की मौत

घना कोहरा बन रहा काल, अलग-अलग हादसों में 9 लोगों की मौत

शनिवार को घने कोहरे के कारण सड़कों पर वाहन (Heavy rain in India) रेंगते नजर आए। वहीं बेहद कम दृश्यता होने की वजह से कई जगहों पर सड़क दुर्घटनाएं भी हुईं, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए। यह हादसे उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में हुए। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। हरियाणा की बात करें तो यहां तीन अलग-अलग स्थानों पर हादसे हुए।

घने कोहरे व तेज रफ्तार के कारण तीन सड़क हादसे
गुरुग्राम में कोहरे के कारण शनिवार तड़के तीन बजे वाटिका चौक अंडरपास में बाइक सवार युवक की मृत्यु अज्ञात वाहन की टक्कर से हो गई। मृत युवक की पहचान उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के ओपीएस नगर निवासी शुभम त्रिपाठी के रूप में की गई है। नूंह में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे व तेज रफ्तार के कारण तीन सड़क हादसे हुए। इनमें एक व्यक्ति की जान चली गई और कई घायल हो गए।

सड़क हादसों में 14 वाहन भी बुरी तरह क्षतिगस्त
इन सड़क हादसों में 14 वाहन भी बुरी तरह क्षतिगस्त हो गए। सोनीपत में कोहरे के कारण एनएच-44 पर बीसवां मील के पास एक कार, ट्रक के नीचे घुस गई। हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार महिलाएं घायल हो गई। वहीं पंजाब में चार जगहों पर कोहरे के कारण हुए सड़क हादसों में तीन महिलाओं सहित चार लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

बरनाला में बठिंडा से हरियाणा के टोहाना में हो रही किसान महापंचायत में शामिल होने जा रही बस के दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस कारण उसमें सवार तीन महिलाओं की मौत हो गई एवं 34 लोग घायल हो गए। उप्र में हाइवे और एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में दो की मौत उत्तर प्रदेश में आगरा-जयपुर हाइवे पर शुक्रवार देर रात कोहरे के कारण बड़ा हादसा हुआ। महुअर पुल के नीचे आगे चल रहे ट्रेलर में नेपाल जा रही निजी बस टकराई फिर उसके पीछे एक मैक्स गाड़ी भी भिड़ गई।

घने कोहरे के कारण एक कार खड़े ट्रेलर में पीछे से घुस गई
हादसे में बस में सवार 50 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हो गई। जबकि बस में सवार 40 लोग घायल हो गए। मैक्स चला रहे चालक और क्लीनर को केबिन काट कर निकाला गया। इलाज के लिए उन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया। उधर आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर मुबारकपुर के पास शनिवार तड़के तीन बजे घने कोहरे के कारण एक कार खड़े ट्रेलर में पीछे से घुस गई। हादसे में कार सवार युवक की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।

ठंड के कारण मूर्छित हुई छात्राएं
उधर बिहार के शेखपुरा में अत्यधिक ठंड के कारण बरबीघा प्रखंड के कुटौत उच्च विद्यालय में दर्जन भर छात्राएं मूर्छित हो गईं। स्कूल में कड़ाके की ठंड के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा था। शनिवार को जिले में न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस था। मूर्छित हुई छात्राओं को तत्काल अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया।

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIC Of India

Social Icons

#arnittimes #dehradun news #dehradun news in hindi arnit times arnit times news arnit times news in hindi Dehradun Breaking News Dehradun Ki Khabre Dehradun Ki News dehradun Latest news Dehradun Live News Dehradun News Live Dehradun News Live Today Dehradun News Today Live Dehradun News Uttarakhand Dehradun Top News HINDI NEWS Latest Dehradun News in Hindi latest news Latest Uttarakhand News In Hindi News in Hindi UK News in Hindi Uttarakhand uttarakhand breaking news Uttarakhand Ki Khabre Uttarakhand Ki News uttarakhand Latest news Uttarakhand Live News uttarakhand news Uttarakhand News Dehradun Uttarakhand News Live Uttarakhand News Live Today Uttarakhand News Today Live Uttarakhand Top News उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर उत्तराखंड न्यूज़ उत्तराखंड न्यूज़ हिंदी उत्तराखंड लाइव न्यूज़ उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड समाचार उत्तराखण्ड समाचार - Uttarakhand News देहरादून न्यूज़ देहरादून लेटेस्ट न्यूज़ पहाड़ समाचार हिंदी समाचार