Uttarakhand: डेंगू का कहर लगातार जारी, आज फिर मामलों में इजाफा
देहरादून : पिछले कुछ समय से पूरे उत्तराखंड में डेंगू का कहर लगातार जारी है। लोग रोज नए प्राप्त आंकड़ों और जानकारी से डेंगू के प्रति लगातार सावधानियां और जागरूकता बनाए रख रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगातार लोगों में जागरूकता, कड़े निर्णय और आदेशों से डेंगू के प्रति सावधानियां और बचाव के साथ-साथ जागरूकता में भी बढ़ोतरी हुई है। स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार लगातार प्रदेश में हर जगह की मॉनिटरिंग के साथ-साथ अपने आला अधिकारियों से सीधा संपर्क बनाए हुए हैं जिसका उदाहरण कुछ दिन पहले उनके ताबड़तोड़ दौरो को देखा जा सकता है।
एशियन गेम्स 2023 बॉक्सिंग: भारत की लवलीना बोरगोहेन ने शानदार प्रदर्शन कर किया फाइनल में प्रवेश…
उत्तराखंड में डेंगू का कहर लगातार जारी है। हमेशा की तरह प्रदेश में राजधानी देहरादून के साथ-साथ हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, उद्यम सिंह नगर आदि बड़े जिले डेंगू के नए मामलों में चर्चा में रहते हैं। क्योंकि इन जिलों का जनसंख्या घनत्व और आबादी अन्य जिलों की अपेक्षा थोड़ा अधिक है और सुविधाओं के नाम पर कहीं ना कहीं नए अवसर विकास की संभावनाओं से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। इस कड़ी में आज प्राप्त आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में डेंगू की स्थिति इस प्रकार से है।
दिनांक – 03/10/23
डेंगू के नए मामले(आज) – 53
डेंगू से मौत(आज) – 0
प्रदेश में सक्रिय मामले – 262
ठीक हुए मरीजों की संख्या – 2563
जिलावार विवरण इस प्रकार से है,
देहरादून – 14
हरिद्वार – 10
नैनीताल – 07
पौड़ी गढ़वाल – 09
टिहरी गढ़वाल – 0
उद्यम सिंह नगर – 05
अल्मोड़ा – 0
बागेश्वर – 0
चमोली – 05
चंपावत – 03
पिथौरागढ़ – 0
रुद्रप्रयाग – 0
उत्तरकाशी – 0
आज का कुल योग – 53