हल्द्वानी। राज्य में सशक्त भू कानून (strong land law) लागू करने की मांग के लिए यूकेडी ने एकदिवसीय धरना दिया। इस दौरान कहा कि राज्य बनने की इतने साल बाद भी पर्वतीय क्षेत्र में जमीन की लूट खसोट जारी है।
उत्तराखंडः एक बार फिर दर्दनाक हादसे ने लील ली दो जिंदगियां, जवान बेटों की मौत से पसरा मातम
इसे रोकने के लिए जल्द से जल्द सशक्त भू कानून (strong land law) का निर्माण किया जाए। इस मौके पर सुशील उनियाल, दिनेश भट्ट, हरीश पांडे. नवनीत तिवारी मौजूद रहे।