सेमेस्टर परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग, आर्यन छात्र संगठन द्वारा कुलपति को ज्ञापन

विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग ने पकड़ा जोर, आर्यन छात्र संगठन द्वारा कुलपति को ज्ञापन

अर्नित टाइम्स न्यूज़/देहरादून:   उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार तेज़ी से बढ़ रहे हैं। बावजूद इसके हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं (hnb exam updates) शुरू हो गई हैं। विश्वविद्यालय का परीक्षा कराने का यह निर्णय ऐसे समय में किसी बड़ी मुसीबत को खड़ा कर सकता है। वो भी तब जब प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कही विश्वविद्यालय का यह निर्णय छात्र-छात्राओं की सेहत के साथ कोई बड़ा खिलवाड़ न बन जाये।

मामला तब और गंभीर हो जाता है जब विश्वविद्यालय दोहरा मापदंड अपनाकर चौरस परिसर की परीक्षाएं स्थगित कर देता है जबकि विश्वविद्यालय से सम्बद्ध अन्य कॉलेजों में परीक्षाओ को संचालित रखता है। जो किसी भी तरह से सही प्रतीत नहीं हो प् रहा है। कल से ही इसको लेकर विश्वविद्यालय से सम्बद्ध अन्य कॉलेजों के छात्र-छात्रा पूरी तरह से लामबंद है और इस तरह के किसी भी दोहरे मापदंड के बिलकुल भी खिलाप है। जिसका जीता जागता उदाहरण सम्बद्ध अन्य कॉलेजों में देखा जा सकता है।

इसे भी पढ़े:    उत्तराखंड में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 6 मरीजों की मौत आंकड़े पहुंचे 20 हजार पार

वही इसी कड़ी में डीबीएस आर्यन छात्र संगठन कालेज इकाई द्वारा डीबीएस प्राचार्य के माध्यम से कुलपति को पत्र भेजकर यूनिवर्सिटी द्वारा प्रस्तावित MA/Msc की तृतीय सेमेस्टर की प्रस्तावित परीक्षाओं (hnb exam updates) को स्थगित करने की माँग की है। ओमिक्रान के बढते प्रकोप के कारण छात्र-छात्राएं असहज महसूस कर रहे है। ऐसे में स्थिति सामान्य होने के पश्चात भी परीक्षाएं करवायी जा सकती है। इस अवसर पर ज्ञापन सौंपने वालों में आर्यन छात्र संगठन के जिला प्रवक्ता कमल किशोर टकवाल, रजनीश, युवराज, अमन चौहान, हिमांशु आदि छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

अर्नित टाइम्स न्यूज़ (देहरादून)
Uttarakhand News – उत्तराखंड

Leave A Reply

Your email address will not be published.