देहरादून- अवंतिका रावत बनी 2025 की मिस टीन उत्तराखंड
देहरादून। एम्बेलिश टैलेंट मैनेजमेंट की ओर से रविववार को ‘मिस टीन उत्तराखंड-2025’ (Miss Teen Uttarakhand-2025) का आयोजन किया गया। इस दौरान आयोजित अलग-अलग राउंड्स में प्रतिभागियों ने अपना हुनर दिखाया। जिसमें अवंतिका रावत के सिर मिस टीन उत्तराखंड- 2025 का खिताब सजा। वहीं तेजस्विनी शाही फर्स्ट रनरअप, रनरअप, आर्चीशा सक्सेना सेकंड रनरअप, आहना बिष्ट थर्ड रनरअप और हंसिका संजीव श्रीवास्तव फोर्थ रनरअप चुनी गई।
एंबेलिश टैलेंट मैनेजमेंट की ओर से रविववार को रिस्पना पुल के समीप स्थित संस्कृति विभाग के ऑडिटोरियम में ‘मिस टीन उत्तराखंड 2025’ का आयोजन हुआ। कई सप्ताह की ग्रूमिंग, ट्रेनिंग और प्रतियोगिता के बाद, उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों से चयनित 20 सुंदर और प्रतिभाशाली प्रतिभागियों ने स्टेज पर अपनी चमक बिखेरी। इससे पहले इन प्रतिभागियों ने मिस टैलेंटेड, मिस फोटोजेनिक, मिस एक्टिव, मिस कंजेनियलिटी, मिस कैटवॉक, मिस फ्रेश फेस और पर्सनल इंट्रोडक्शन राउंड जैसे सब इवेंट्स में प्रतिभाग किया।
इस दौरान प्रतिभागियों ने अपना टैलेंट दिखाया। किसी की कैटवाक ने तो किसी के आत्मविश्वास ने जजेज का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इस मौके पर एंबेलिश टैलेंट मैनेजमेंट की डायरेक्टर ख्याति शर्मा ने बताया कि मिस टीन उत्तराखंड-2025 की विजेता को राष्ट्रीय स्तर पर मिस इंडिया टीन एशिया पैसिफिक में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करने का गौरव प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि इस आयोजन के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रखने का भी संकल्प दिलाया गया।
इस मौके पर जजेज की भूमिका में श्रेया अग्रवाल, डॉ तरुणा मित्तल, इंद्राणी पांधी, एनी सिंह, डॉ ममता कुमार, निहारिका सिंह, प्रमिला तोमर, प्रसन्ना चंद्रा, आलोक गोस्वामी आदि उपस्थित थे।इस आयोजन में द मिरर बाय एंबेलिश, दून ज्वेलर्स, शिवालिक कॉलेज वीएलसीसी, ऐस वुमेन्स क्लब, नेटुरोविला आदि ने सहयोग किया। इस मौके पर मंच संचालन मनु आहूजा ने किया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.