Dehradun: देहरादून से बड़ी खबर आ रही है। रविवार को अजबपुर खुर्द (Dehradun Ajabpur Khurd) क्षेत्र में भीषण अग्निकांड(fire accident in Uttarakhand) हो गया। बताया जा रहा है कि माता मंदिर रोड स्थित एक रजाई गद्दे की दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जिसकी चपेट में गैस सिलेंडर भी आ गया। धुएं के गुबार के बीच एक बड़ा धमाका हो गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार fire accident in Uttarakhand देहरादून के अजबपुर क्षेत्र में आज अचानक एक रजाई गद्दे की दुकान में आग लग गई। घटना सुबह करीब 10 बजे की है, जब दुकान से धुएं का गुबार उठने लगा। जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आनन-फानन में लोगों ने फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी, इसके बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर बमुश्किल काबू पाया। हालांकि जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक दुकान का सारा सामान जलकर राख हो चुका था।
बताया जा रहा है कि आग बुझाने के चक्कर में दुकान मालिक घायल हो गया है। दुकान मालिक इमरान पिछले करीब 15 से 20 सालों से यहां पर इस काम को कर रहे हैं। जिससे लाखों रुपए का नुकसान हो गया है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। नुकसान का अनुमान और आग के कारणों का पता किया जा रहा है।