Home / state / uttarakhand / श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में 5386 छात्र-छात्राओं को प्रदान की गई डिग्री

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में 5386 छात्र-छात्राओं को प्रदान की गई डिग्री

convocation of Sri Guru Ram Rai University

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह(convocation of Sri Guru Ram Rai University) में 5386 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई। इनमें से 218 मेधावी छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदकों से सम्मानित किया गया। गोल्ड मैडल प्राप्त करने वाले छात्रों में स्नातकोत्तर के 156 तथा स्नातक के 62 छात्र शामिल हैं। साथ ही 34 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। दीक्षांत समारोह में एसजीआरआर विश्वविद्यालय के चार छात्रों को कुलाधिपति ट्रॉफी से सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर डिग्री व मैडल पाकर सभी विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से झूम उठे।

सचिव स्वास्थ्य डाॅ. आर. राजेश कुमार पहुंचे दून अस्पताल, कोविड प्रबंधन की तैयारियों का लिया जायजा…

कुलाधिपति ट्रॉफी से सम्मानित हुए 4 विद्यार्थी(Chancellor’s trophy awarded to 4 students)

दीक्षांत समारोह में 4 छात्र-छात्राओं को कुलाधिपति ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। इनमें स्कृल ऑफ बेसिक एंड एप्लाइड साइंस के अंतर्गत मास्टर ऑफ साइंस (बायोटैक्नोलॉजी) के हीरा सिंह गरिया, स्कृल ऑफ कम्प्यूटर एप्लिकेशन एंड इन्फारमेशन टैक्नोलॉजी के अंतर्गत मास्टर ऑफ कम्प्यूटर एप्लिकेशन से निधि यादव, बैचलर्स ऑफ कम्प्यूटर एप्लिकेशन से दृष्टांत शर्मा तथा बैचलर्स ऑफ कम्प्यूटर एप्लिकेशन से ही सत्यम सिंह शामिल हैं। दीक्षांत समारोह में श्री गुरु राम राय मेडिकल कॉलेज के छात्र मयंक गुप्ता को आरके बंसल मेमोरियल अवॉर्ड (फॉरेंसिक मेडिसिन, वर्ष 2022) से सम्मानित किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन(Organizing Cultural Programs)

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह की खुशी सभी विद्यार्थियों के चेहरे पर दिखाई दी। समारोह में सभी विद्यार्थी और शिक्षकगण खासे उत्साहित दिखे। इस मौके पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन ने दीक्षांत समारोह के आयोजन में समां बांध दिया। दीक्षांत समारोह में मौजूद सभी डिग्री व मैडल प्राप्त विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का जमकर आनंद लिया।

convocation of Sri Guru Ram Rai University कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अजय कुमार खंडूड़ी ने उपस्थित सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन प्रेषित किया। उन्होंने डिग्री प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए समाज में अहम योगदान देने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सुलेखा डंगवाल, यूसर्क की निदेशक प्रोफेसर अनीता रावत, यूकास्ट के पूर्व महानिदेशक प्रोफेसर राजेंद्र डोभाल, हिमालय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जे.पी .पचौरी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों, शिक्षावदों ने समारोह की शोभा बढ़ाई।

दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय की शैक्षणिक समन्वयक डॉ.मालविका कांडपाल, डॉ. आरपी सिंह, डीन रिसर्च प्रोफेसर लोकेश गंभीर, प्रो. अरुण कुमार, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर कंचन जोशी, आईक्यूएसी निदेशक डॉ. सुमन विज, प्रो.कुमुद सकलानी, डा. मनोज गहलौत, डा दीपक साहनी, मनोज तिवारी के साथ ही संबंधित सभी स्कूलों के संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्षों के साथ ही सभी विभागों के शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

एलुमनी मीट का आयोजन(Organizing Alumni Meet)

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय एलुमनी एसोसिएशन द्वारा एलुमनी मीट का आयोजन किया गया। एलुमनी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. विपुल जैन ने बताया कि श्री गुरू राम विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह के अवसर पर पूर्व छात्रों के लिए एलुमनी एसोसिएशन द्वारा एलुमनी मीट का भी आयोजन किया गया। इसमें विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों जोकि अब विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय है, सबने गर्मजोशी के साथ प्रतिभाग किया तथा अपने-अपने अनुभव साझा किए। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज ने विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों को शुभकामना संदेश एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।

इस convocation of Sri Guru Ram Rai University मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. यू. एस. रावत, कुलसचिव डॉ. अजय कुमार खंडूड़ी सहित एलुमनी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ. पारूल गोयल एवं सदस्यों में डॉ दिव्या वर्मा एवं मंदीप नारंग मौजूद रहे।

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIC Of India

Social Icons

#arnittimes #dehradun news #dehradun news in hindi arnit times arnit times news arnit times news in hindi Dehradun Breaking News Dehradun Ki Khabre Dehradun Ki News dehradun Latest news Dehradun Live News Dehradun News Live Dehradun News Live Today Dehradun News Today Live Dehradun News Uttarakhand Dehradun Top News HINDI NEWS Latest Dehradun News in Hindi latest news Latest Uttarakhand News In Hindi News in Hindi UK News in Hindi Uttarakhand uttarakhand breaking news Uttarakhand Ki Khabre Uttarakhand Ki News uttarakhand Latest news Uttarakhand Live News uttarakhand news Uttarakhand News Dehradun Uttarakhand News Live Uttarakhand News Live Today Uttarakhand News Today Live Uttarakhand Top News उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर उत्तराखंड न्यूज़ उत्तराखंड न्यूज़ हिंदी उत्तराखंड लाइव न्यूज़ उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड समाचार उत्तराखण्ड समाचार - Uttarakhand News देहरादून न्यूज़ देहरादून लेटेस्ट न्यूज़ पहाड़ समाचार हिंदी समाचार