Deepak Singh Bisht YouTuber • Pithoragarh
अब टेक्नॉलॉजी से संबंधित और नए यूट्यूबर, कंटेंट क्रिएटर व विद्यार्थियों को अपनी आवश्यकताओं और जानकारियों के लिए ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ता है क्योंकि सोशल मीडिया में हर तरह के सवाल का जवाब मिल जाता है बस हमको केवल सही प्लेटफार्म के साथ-साथ सही जानकारी प्रदान करने वाले माध्यम पर विशेष ध्यान देना पड़ता है। जब हम अपने किसी सवाल से परेशान रहते हैं तो हम सबसे पहले गूगल यूट्यूब, सोशल मीडिया आदि में अपने सवालों के जवाब ढूंढते हैं। इन सभी प्लेटफार्म आदि में एक सवाल के अनेकों जवाब हमारे सामने होते हैं वह केवल हमारी मानसिकता और आवश्यकतानुसार संतुष्टि पर निर्धारित होता है कि आखिर किसका जवाब हमारे सवालों का संतोषजनक उत्तर होगा।
ANM के 824 पदों की भर्ती पर लेकर बड़ा अपडेट, इस कारण आठ पदों पर रुकी नियुक्ति…
इसी कड़ी में बहुत से सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर आदि हैं जो डिजिटल मीडिया, सोशल मीडिया, डिजिटल मार्केटिंग, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और गूगल आदि में अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए हैं। वैसे तो दुनिया में बहुत सी प्रसिद्ध शख्सियत है लेकिन अगर भारत की बात करें तो इसका हुनर भारतीयों में भी कूट-कूट कर भरा हुआ है।
अब बात करें अगर अपने प्रदेश उत्तराखंड की तो यहां पर भी बहुत से कंटेंट क्रिएटर, यूट्यूबर व सोशल मीडिया के नामचीन नाम जैसे कि सौरभ जोशी, UK 07 राइडर (अनुराग), Unbox Life के सचिन चौधरी, दीपक टेक्निकल बाजार के दीपक सिंह बिष्ट आदि लोग शामिल है। जिन्होंने बहुत ही कम समय में अपनी कड़ी मेहनत,लगन और दृढ़ निश्चय से एक अच्छा मुकाम हासिल किया है। जबकि इनका सफर अभी भी लगातार जारी है। इस बार भी हम हर बार की तरह एक कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूबर के बारे में बात करेंगे।
दीपक टेक्निकल बाजार के content creator deepak singh bisht
आज हम जिनके बारे में बात करेंगे वह दीपक टेक्निकल बाजार(Deepak Technical Bazar) के दीपक सिंह बिष्ट(Deepak Singh Bisht YouTuber • Pithoragarh) है जो उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र और सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं। दीपक सिंह बिष्ट का जन्म 5 अप्रैल 1991 को पिथौरागढ़, उत्तराखंड, भारत में हुआ था।
एक सामान्य परिवार से संबंध रखने वाले दीपक सिंह बिष्ट कुछ समय पहले देश के अग्रणी विकसित राज्य गुजरात में एक प्राइवेट जॉब करते थे, लेकिन कोरोना काल में उन्होंने अपनी जॉब छोड़ कर अपने गृह क्षेत्र pithoragarh उत्तराखंड में ही अपना कुछ करने की सोच रखी और उस पर आगे बढ़े। छोटा-मोटा काम देखने के साथ-साथ दीपक ने डिजिटल मार्केटिंग, सोशल मीडिया, कंटेंट क्रिएटर के तौर पर पहला कदम रखते हुए दीपक टेक्निकल बाजार नाम से सोशल मीडिया अकाउंट बनाएं और लोगों को रोजमर्रा की जरूरतों पर आधारित जानकारियां देने लगे।
धीरे-धीरे सोच बढ़ती गई और दीपक(Deepak Singh Bisht YouTuber • Pithoragarh) डिजिटल मीडिया से संबंधित जानकारियां, सरकारी योजनाओं की जानकारियां, विद्यार्थियों से संबंधित विवरण, परीक्षाओं के परिणाम आदि के विवरण अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स आदि पर डालने लगे। जैसे-जैसे समय बीतता गया दीपक जल्द ही एक चर्चित चेहरा बन गए और काफी कम समय में ही लोगों के बीच सकारात्मक पहल के रूप में देखें जाने लगे।
इन सभी के बीच दीपक uttarakhand pithoragarh ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया प्लेटफार्म में भविष्य के प्रति अपार संभावनाएं जुड़ी हुई है। हम मेहनत लगन और मंजिल पाने की चेष्टा लेकर सफल हो सकते हैं। जिस तरह से सभी एक व्यवसाय के प्रति उत्तरदाई होते हैं वैसे ही हमें अपने डिजिटल मार्केटिंग, सोशल मीडिया के प्रति उत्तरदाई होना पड़ेगा तभी जाकर हम सफल होंगे।
(सुधांशु बिष्ट)