देहरादून। रिलायंस ज्वैलरी शोरुम लूट प्रकरण में पुलिस को (Reliance Jewelery showroom) घटना में शामिल अभियुक्तो के घटना से 01 से डेढ़ माह पूर्व सैलाकुई में रुक कर रैकी करने की जानकारी मिली थी, जिसके सम्बन्ध में विस्तृत जाँच में तथ्य प्रकाश में आये की सतीश कुमार पुत्र कैलाशी राम निवासी बंजारा गली तिराह सेलाकुई के घर पर 15 -16 सितम्बर को एक युवक उनकी पत्नी पूनम से किराये पर कमरे की जानकारी लेने के लिए आया था तथा किराये की बात 12000 रूपये प्रति माह में तय होने पर 17 सितम्बर को 05 लड़के उनके घर पर रहने के लिए आये, जिनके द्वारा उन्हे स्वयं के घंटाघर पर फास्ट फूड का काम करने की जानकारी दी गयी थी।
राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के पूर्व सैनिक समारोह मे संघर्ष का ऐलान
इसी बीच मकान मालिक सतीश कुमार की माताजी की तबीयत (Reliance Jewelery showroom) खराब होने के कारण वह 16 अक्टूबर को अपनी माताजी को लेकर पी0जी0आई0 चण्डीगढ़ गया था, इस दौरान कमरे में रुके सभी व्यक्ति उसे बिना बताये वहाँ से चले गये तथा उनके द्वारा मकान मालिक को भी केवल 6000/-रूपये का भुकतान किया गया।
पुलिस द्वारा रिलायंस ज्वैलरी शोरुम तथा हरिद्वार गैस्ट हाउस से प्राप्त अभियुक्तों की वीडियो फुटेजो को मकान मालिक सतीश को दिखाने पर उसके द्वारा घटना में शामिल प्रिंस , विक्रम तथा 1-2 अन्य अभियुक्तो के अपने घर पर किराये पर रुकने की पुष्टि की गयी है।