उत्तराखंड में कोरोना की रफ़्तार हुई तेज़, आज 814 नए मामले, एक्टिव केस पहुंचे दो हजार पार
उत्तराखंड में कोरोना की रफ़्तार हुई तेज़, आज 814 नए मामले, एक्टिव केस पहुंचे दो हजार पार
Uttarakhand News/देहरादून। स्वास्थ्य बिभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार आज प्रदेश में (Coronavirus In Uttarakhand) कोरोना के डराने वाले मामले सामने आये है। इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है की पिछले 24 घटों में कोरोना के नए केसों में अचानक जबरदस्त उछाल आया है । बात करें अगर आज के आंकड़ों की तो राज्य में कोरोना वायरस के 814 नए मामले सामने आए हैं (corona cases in uttarakhand in last 24 hours) इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा पहुंच गया है जबकि राज्य में आज कुल 147 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। इस तरह अब तक 331903 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। आज प्रदेश के (Coronavirus In Uttarakhand) किसी भी जिले में कोरोना की वजह से किसी मरीज ने अपनी जान नहीं गवाई है। जो एक बड़ी राहत की बात है। फिर भी स्वास्थ्य बिभाग का कहना है की डरे नहीं बस सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करे, और मास्क, सैनेटाइज़र का बार बार उपयोग करते रहे। भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाने से बचे।
पुरे प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के आंकड़े और अपडेट्स इस प्रकार से हैं, (Uttarakhand News)
अल्मोड़ा – 14
बागेश्वर – 10
चमोली – 05
चंपावत – 13
देहरादून – 325
हरिद्वार – 119
नैनीताल – 233
पौड़ी गढ़वाल – 21
पिथौरागढ़ – 11
रुद्रप्रयाग – 06
टिहरी गढ़वाल – 12
उधम सिंह नगर – 35
उत्तरकाशी – 10
आज(Coronavirus In Uttarakhand) संक्रमितों की संख्या = 814 (corona cases in uttarakhand in last 24 hours)
आज प्रदेश में मिले कोरोना संक्रमितों की संख्या = 814
आज प्रदेश में स्वस्थ/ डिस्चार्ज मरीजो की संख्या = 147
आज प्रदेश में कोरोना से हुई मौतों की संख्या = 0
प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केस = 2022
इसे भी पढ़े: चिकन लवर्स हो जाएं अलर्ट, मोटापा बढ़ने के साथ कमजोर हो सकती है प्रजनन क्षमता
अर्नित टाइम्स न्यूज़ (देहरादून)
उत्तराखंड