Corona Update: उत्तराखंड में आज जानलेवा रहा कोरोना, रिकॉर्ड 15 लोगों की मौत चिंताजनक
Corona Update: उत्तराखंड में आज जानलेवा रहा कोरोना, रिकॉर्ड 15 लोगों की मौत चिंताजनक
अर्नित टाइम्स /देहरादून। स्वास्थ्य बिभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में (uttarakhand corona cases) पिछले 24 घंटो में कोरोना वायरस के 1183 नए मामले सामने आए हैं (corona updates), जबकि राज्य में आज कुल 4186 मरीज डिस्चार्ज/ ठीक हुए हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना आज जानलेवा रहा, प्रदेश (Coronavirus In Uttarakhand) में कोरोना की वजह से 15 मरीजो ने अपनी जान गवाई है। स्वास्थ्य बिभाग द्वारा लगातार सभी से अनुरोध किया जा रहा है की डरे नहीं बस सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मास्क और सैनेटाइज़र का बार-बार उपयोग करते रहे। भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाने से बचे, जानकारी और सावधानी ही सबका बचाव है।
प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के आंकड़े और अपडेट्स इस प्रकार से हैं, (corona cases in uttarakhand in last 24 hours)
अल्मोड़ा – 125
बागेश्वर – 05
चमोली – 94
चंपावत – 44
देहरादून – 369
हरिद्वार – 73
नैनीताल – 62
पौड़ी गढ़वाल –77
पिथौरागढ़ – 52
रुद्रप्रयाग – 104
टिहरी गढ़वाल – 43
उधम सिंह नगर – 87
उत्तरकाशी – 48
आज Uttarakhand में Covid संक्रमितों की संख्या = 1183 (live corona cases in uttarakhand)
इसे भी पढ़े: आखिर क्यों बार-बार आ रहे हैं साइक्लोन, वैज्ञानिकों ने बताई इसके पीछे की बड़ी वजह
Today Corona Updates/ uttarakhand corona cases:
आज प्रदेश में मिले कोरोना संक्रमितों की संख्या = 1183
आज प्रदेश में स्वस्थ/ डिस्चार्ज मरीजो की संख्या = 4186
आज प्रदेश में कोरोना से हुई मौतों की संख्या = 15
प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केस = 20715 (corona updates)
इसे भी पढ़े: चिकन लवर्स हो जाएं अलर्ट, मोटापा बढ़ने के साथ कमजोर हो सकती है प्रजनन क्षमता
अर्नित टाइम्स न्यूज़ (देहरादून)
Uttarakhand News – उत्तराखंड