उत्तराखंड में कोरोना का उत्पात लगातार जारी, सक्रिय मामले पहुंचे 1000 पार

उत्तराखंड में कोरोना का उत्पात लगातार जारी, सक्रिय मामले पहुंचे 1000 पार

Uttarakhand News/देहरादून:  इसी बीच आज स्वास्थ्य बिभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में कोरोना अब बहुत तेज़ी से अपना रंग दिखा रहा है। इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है की पिछले 24 घटों में कोरोना के नए केसों में अचानक जबरदस्त उछाल देखने को मिला है । बात करें अगर आज के आंकड़ों की तो राज्य में कोरोना वायरस के 505 नए मामले सामने आए हैं (corona cases in uttarakhand in last 24 hours) इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 346648 पहुंच गया है जबकि राज्य में आज कुल 119 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। इस तरह अब तक 331628 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। आज प्रदेश के किसी भी जिले में कोरोना की वजह से किसी मरीज ने अपनी जान नहीं गवाई है।

इसे भी पढ़े:   15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण हुआ शुरु, देहरा पब्लिक इंटर कॉलेज में हुआ वैक्सीनेशन कार्यक्रम का आयोजन

पुरे प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के आंकड़े और अपडेट्स इस प्रकार से हैं, (Uttarakhand News)

  1. अल्मोड़ा – 015
  2. बागेश्वर – 09
  3. चमोली – 05
  4. चंपावत – 03
  5. देहरादून – 253
  6. हरिद्वार – 64
  7. नैनीताल – 55
  8. पौड़ी गढ़वाल – 60
  9. पिथौरागढ़ – 06
  10. रुद्रप्रयाग – 01
  11. टिहरी गढ़वाल – 05
  12. उधम सिंह नगर – 37
  13. उत्तरकाशी – 02

आज संक्रमितों की संख्या = 505 (corona cases in uttarakhand in last 24 hours)

इसे भी पढ़े:  260 करोड़ की विभिन्न योजनाओं के साथ विकासनगर विधानसभा को मिला बस अड्डा व पार्किंग, मुख्यमंत्री ने की घोषणा

आज प्रदेश में मिले कोरोना संक्रमितों की संख्या = 505
आज प्रदेश में स्वस्थ/ डिस्चार्ज मरीजो की संख्या = 119
आज प्रदेश में कोरोना से हुई मौतों की संख्या = 0
प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केस = 1000

इसे भी पढ़े:   चिकन लवर्स हो जाएं अलर्ट, मोटापा बढ़ने के साथ कमजोर हो सकती है प्रजनन क्षमता

(अर्नित टाइम्स न्यूज़ (देहरादून) उत्तराखंड)

Leave A Reply

Your email address will not be published.