उत्तराखंड में कोरोना: चमोली व नैनीताल में कोरोना विस्फोट, 4 मरीज़ो की मौत के साथ एक्टिव केस 18 हज़ार पा
उत्तराखंड में कोरोना: चमोली व नैनीताल में कोरोना विस्फोट, 4 मरीज़ो की मौत के साथ एक्टिव केस 18 हज़ार पार
अर्नित टाइम्स /देहरादून। स्वास्थ्य बिभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटो में कोरोना वायरस के 3295 (Corona explosion in Uttarakhand) नए मामले सामने आए हैं, जबकि राज्य में आज कुल 2067 मरीज डिस्चार्ज/ ठीक हुए हैं। इसके साथ ही आज प्रदेश (Coronavirus In Uttarakhand) में कोरोना की वजह से 04 मरीजो ने अपनी जान गवाई है। फिर भी स्वास्थ्य बिभाग का लगातार कहना है की डरे नहीं बस सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करे, और मास्क, सैनेटाइज़र का बार-बार उपयोग करते रहे। भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाने से बचे, जानकारी और सावधानी ही बचाव है।
प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के आंकड़े और अपडेट्स इस प्रकार से हैं, (corona cases in uttarakhand in last 24 hours)
अल्मोड़ा – 111
बागेश्वर – 39
चमोली – 137
चंपावत – 45
देहरादून – 987
हरिद्वार – 352
नैनीताल – 546
पौड़ी गढ़वाल – 289
पिथौरागढ़ – 60
रुद्रप्रयाग – 53
टिहरी गढ़वाल – 65
उधम सिंह नगर – 568
उत्तरकाशी – 43
आज (Uttarakhand Covid News today) संक्रमितों की संख्या = 3295 (Corona explosion in Uttarakhand)
आज प्रदेश में मिले कोरोना संक्रमितों की संख्या = 3295
आज प्रदेश में स्वस्थ/ डिस्चार्ज मरीजो की संख्या = 2067
आज प्रदेश में कोरोना से हुई मौतों की संख्या = 04
प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केस = 18196 (Uttarakhand Covid Total Cases)
अभी तक मिले संक्रमितों की संख्या = 373249
अभी तक स्वस्थ/ डिस्चार्ज मरीजो की संख्या = 339932
अर्नित टाइम्स न्यूज़ (देहरादून)
Uttarakhand News – उत्तराखंड