उत्तराखंड में कोरोना: प्रदेश में एक्टिव केस पहुंचे 17 हज़ार पार, देहरादून में हालात अभी भी चिंताजनक

उत्तराखंड में कोरोना: प्रदेश में एक्टिव केस पहुंचे 17 हज़ार पार, देहरादून में हालात अभी भी चिंताजनक 

उत्तराखंड News/देहरादून। स्वास्थ्य बिभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटो में (Uttarakhand covid news today) कोरोना वायरस के 2682 नए मामले सामने आए हैं, जबकि राज्य में आज कुल 328 मरीज डिस्चार्ज/ ठीक हुए हैं। इसके साथ ही आज प्रदेश (Coronavirus In Uttarakhand) में कोरोना की वजह से किसी मरीजो ने अपनी जान नहीं गवाई है। स्वास्थ्य बिभाग का लगातार कहना है की डरे नहीं बस सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करे, और मास्क, सैनेटाइज़र का बार-बार उपयोग करते रहे। भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाने से बचे।

इसे भी पढ़े:   ब्रेकिंग न्यूज: घनसाली में घमासान तय, कांग्रेस से टिकट के दावेदार दिनेश लाल, पूर्व० मंत्री० दिनेश धनै के संपर्क में

प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के आंकड़े और अपडेट्स इस प्रकार से हैं, (corona cases in uttarakhand in last 24 hours)

अल्मोड़ा – 74
बागेश्वर – 71
चमोली – 35
चंपावत – 0
देहरादून – 1331
हरिद्वार – 351
नैनीताल – 188
पौड़ी गढ़वाल – 159
पिथौरागढ़ – 69
रुद्रप्रयाग – 13
टिहरी गढ़वाल – 79
उधम सिंह नगर – 281
उत्तरकाशी – 31

आज (Uttarakhand Covid News today) संक्रमितों की संख्या = 2682 (corona cases in uttarakhand in last 24 hours)

corona cases in uttarakhand in last 24 hours

आज प्रदेश में मिले कोरोना संक्रमितों की संख्या = 2682
आज प्रदेश में स्वस्थ/ डिस्चार्ज मरीजो की संख्या = 328
आज प्रदेश में कोरोना से हुई मौतों की संख्या = 00 (Zero)
प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केस = 17223 (Uttarakhand Covid News today)
अभी तक मिले संक्रमितों की संख्या = 369954
अभी तक स्वस्थ/ डिस्चार्ज मरीजो की संख्या = 337865

इसे भी पढ़े:   उत्तराखंड का जवान सीमा पर शहीद, 6 महीने बाद होनी थी शादी, जवान बेटे की शहादत की खबर से माता-पिता बेसुध

अर्नित टाइम्स न्यूज़ (देहरादून)
Uttarakhand News – उत्तराखंड

Leave A Reply

Your email address will not be published.