उत्तराखंड में कोरोना: बीते 24 घंटे में मिले 2127 कोरोना पॉजिटिव और 1 मरीज़ की मौत, सक्रिय मामले पहुंचे 6600 पार
उत्तराखंड में कोरोना: बीते 24 घंटे में मिले 2127 कोरोना पॉजिटिव और 1 मरीज़ की मौत, सक्रिय मामले पहुंचे 6600 पार
Uttarakhand News/देहरादून। स्वास्थ्य बिभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटो में (uttarakhand corona update news) कोरोना वायरस के 2127 नए मामले सामने आए हैं (corona cases in uttarakhand in last 24 hours) इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 354304 पहुंच गया है जबकि राज्य में आज कुल 416 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। इस तरह अब तक 333365 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। आज प्रदेश (Coronavirus In Uttarakhand) में कोरोना की वजह से 01 मरीजो ने अपनी जान गवाई है। स्वास्थ्य बिभाग का लगातार कहना है की डरे नहीं बस सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करे, और मास्क, सैनेटाइज़र का बार-बार उपयोग करते रहे। भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाने से बचे।
पुरे प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के आंकड़े और अपडेट्स इस प्रकार से हैं, (uttarakhand corona update news)
अल्मोड़ा – 43
बागेश्वर – 04
चमोली – 25
चंपावत – 26
देहरादून – 991
हरिद्वार – 259
नैनीताल – 451
पौड़ी गढ़वाल – 48
पिथौरागढ़ – 30
रुद्रप्रयाग – 13
टिहरी गढ़वाल – 35
उधम सिंह नगर – 189
उत्तरकाशी – 13
आज (Uttarakhand Covid News) संक्रमितों की संख्या = 2127 (corona cases in uttarakhand in last 24 hours)
इसे भी पढ़े: नई कोविड गाइडलाइन हुई जारी, स्कूलों को बंद करने के आदेश, अन्य गतिविधियों पर भी पाबंदी
आज प्रदेश में मिले कोरोना संक्रमितों की संख्या = 2127
आज प्रदेश में स्वस्थ/ डिस्चार्ज मरीजो की संख्या = 416
आज प्रदेश में कोरोना से हुई मौतों की संख्या = 01
प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केस = 6603 (Uttarakhand Covid News)
इसे भी पढ़े: प्रोटीन या विटामिन? शरीर को मजबूत बनाने के लिए कौन-सा पोषक तत्व है ज्यादा जरूरी
अर्नित टाइम्स न्यूज़ (देहरादून)
उत्तराखंड