उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार जारी, 11 लोगों की मौत के साथ आंकड़े 31 हजार पार
उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार जारी, 11 लोगों की मौत के साथ आंकड़े 31 हजार पार
अर्नित टाइम्स /देहरादून। स्वास्थ्य बिभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश (Corona Uttarakhand) में पिछले 24 घंटो में कोरोना वायरस के 3064 नए मामले सामने आए हैं, जबकि राज्य में आज कुल 2985 मरीज डिस्चार्ज/ ठीक हुए हैं। इसके साथ आज भी प्रदेश (Coronavirus in Uttarakhand) में कोरोना की वजह से 11 मरीजो ने अपनी जान गवाई है। स्वास्थ्य बिभाग द्वारा लगातार सभी से अनुरोध किया जा रहा है की डरे नहीं बस सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मास्क और सैनेटाइज़र का बार-बार उपयोग करते रहे। भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाने से बचे, जानकारी और सावधानी ही सबका बचाव है।
इसे भी पढ़े: मुश्किल में घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह, चुनाव आयोग के नोटिस से मचा हड़कंप
प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के आंकड़े और अपडेट्स इस प्रकार से हैं, (corona cases in uttarakhand in last 24 hours)
अल्मोड़ा – 148
बागेश्वर – 67
चमोली – 169
चंपावत – 28
देहरादून – 870
हरिद्वार – 485
नैनीताल – 243
पौड़ी गढ़वाल – 306
पिथौरागढ़ – 37
रुद्रप्रयाग – 25
टिहरी गढ़वाल – 58
उधम सिंह नगर – 529
उत्तरकाशी – 99
आज Uttarakhand में Covid संक्रमितों की संख्या = 3064 (live corona cases in uttarakhand)
इसे भी पढ़े: दुखद: बारातियों से भरी बस खाई में गिरी, दूल्हे के भाई समेत 3 की मौत दर्जनों घायल
आज प्रदेश में मिले कोरोना संक्रमितों की संख्या = 3064
आज प्रदेश में स्वस्थ/ डिस्चार्ज मरीजो की संख्या = 2985
आज प्रदेश में कोरोना से हुई मौतों की संख्या = 11
प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केस = 31280
अभी तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या = 403465 (Corona Uttarakhand)
अभी तक स्वस्थ/ डिस्चार्ज कुल मरीजो की संख्या = 356331
इसे भी पढ़े: बीजेपी ने जारी की विधानसभा प्रत्याशियों की पहली सूची, 10 वर्तमान विधायक गायब
अर्नित टाइम्स न्यूज़ (देहरादून)
Uttarakhand News – उत्तराखंड
[…] इसे भी पढ़े: उत्तराखंड में कोरोना का कह… […]