Uttarakhand में कोरोना का कहर लगातार जारी, आज भी 6 मरीजो की मौत आंकड़े 4 हज़ार पार
Uttarakhand में कोरोना का कहर लगातार जारी, आज भी 6 मरीजो की मौत आंकड़े 4 हज़ार पार
अर्नित टाइम्स/देहरादून। स्वास्थ्य बिभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटो में कोरोना वायरस के 4402 नए मामले सामने आए हैं (Corona cases in uttarakhand), जबकि राज्य में आज कुल 1956 मरीज डिस्चार्ज/ ठीक हुए हैं। इसके साथ आज भी प्रदेश (Coronavirus In Uttarakhand) में कोरोना की वजह से 06 मरीजो ने अपनी जान गवाई है। स्वास्थ्य बिभाग द्वारा लगातार सभी से अनुरोध किया जा रहा है की डरे नहीं बस सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मास्क और सैनेटाइज़र का बार-बार उपयोग करते रहे। भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाने से बचे, जानकारी और सावधानी ही सबका बचाव है।
इसे भी पढ़े: सेमेस्टर परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग, आर्यन छात्र संगठन द्वारा कुलपति को ज्ञापन
प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के आंकड़े और अपडेट्स इस प्रकार से हैं, (corona cases in uttarakhand in last 24 hours)
अल्मोड़ा – 225
बागेश्वर – 148
चमोली – 73
चंपावत – 75
देहरादून – 1678
हरिद्वार – 694
नैनीताल – 592
पौड़ी गढ़वाल – 238
पिथौरागढ़ – 123
रुद्रप्रयाग – 16
टिहरी गढ़वाल – 126
उधम सिंह नगर – 376
उत्तरकाशी – 38
आज Uttarakhand में Covid संक्रमितों की संख्या = 4402 (live corona cases in uttarakhand)
आज प्रदेश में मिले कोरोना संक्रमितों की संख्या = 4402
आज प्रदेश में स्वस्थ/ डिस्चार्ज मरीजो की संख्या = 1956
आज प्रदेश में कोरोना से हुई मौतों की संख्या = 06
प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केस = 22962
अभी तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या = 382133
अभी तक स्वस्थ/ डिस्चार्ज कुल मरीजो की संख्या = 343753
अर्नित टाइम्स न्यूज़ (देहरादून)
Uttarakhand News – उत्तराखंड