Uttarakhand में फिर बढ़े कोरोना मामलें, पिछले 24 घंटे में 310 संक्रमित, एक मरीज की मौत

Uttarakhand में फिर बढ़े कोरोना मामलें, पिछले 24 घंटे में 310 संक्रमित, एक मरीज की मौत

देहरादून। देश में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों के बीच अब प्रदेश में भी लगातार उतर चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इसी बीच प्राप्त आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में भी कोरोना अब बहुत तेज़ी से अपना रंग दिखाने लगा है। इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है की पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए केसों में अचानक ही बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

इसे भी पढ़े:  15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण हुआ शुरु, देहरा पब्लिक इंटर कॉलेज में हुआ वैक्सीनेशन कार्यक्रम का आयोजन

बात करें अगर आज के आंकड़ों की तो राज्य में पिछले 24 घंटो में कोरोना वायरस के 310 नए मामले सामने आए हैं (corona cases in uttarakhand in last 24 hours) इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 345963 पहुंच गया है जबकि राज्य में आज कुल 111 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। इस तरह अब तक 331509 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

पुरे प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के आंकड़े और अपडेट्स इस प्रकार से हैं,

अल्मोड़ा    – 05
बागेश्वर    – 02
चमोली      – 00
चंपावत      – 02
देहरादून     – 192
हरिद्वार    – 26
नैनीताल    – 26
पौड़ी गढ़वाल – 34
पिथौरागढ़   – 05
रुद्रप्रयाग     – 01
टिहरी गढ़वाल     – 03
उधम सिंह नगर – 13
उत्तरकाशी  – 01

आज संक्रमितों की कुल संख्या = 310  (corona cases in uttarakhand in last 24 hours)

आज प्रदेश में मिले कोरोना संक्रमितों की संख्या = 310
आज प्रदेश में स्वस्थ/ डिस्चार्ज मरीजो की संख्या = 111
आज प्रदेश में कोरोना से हुई मौतों की संख्या = 01
प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केस = 654

वही उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव डा. पंकज कुमार पांडेय भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। स्वास्थ्य ठीक नहीं होने पर उन्‍होंने कोरोना जांच कराई थी तो आज आई रिपोर्ट में उनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। साथ ही उनका उपचार भी शुरू कर दिया गया है।

इसे भी पढ़े:  उत्तराखंड में कोरोना विस्फोट, एक साथ 85 छात्रों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

(अर्नित टाइम्स न्यूज़ (देहरादून) उत्तराखंड)

Leave A Reply

Your email address will not be published.