बागेश्वर। कपकोट ब्लॉक परिसर कपकोट में बहुद्देशीय भवन निर्माण (construction of multipurpose building) शुरू हो गया है। क्षेत्रीय विधायक सुरेश गड़िया ने निर्माणाधीन बहुउद्देशीय भवन के निर्माण कार्य का जायजा लिया।
कांग्रेस ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस
इस दौरान निर्माण एजेंसी से तय समय पर गुणवत्ता पूर्ण (construction of multipurpose building) कार्य कर भवन निर्माण का काम पूर्ण करने के दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख गोविंद दानू, कनिष्ठ प्रमुख कवींद्र गड़िया, खंड विकास अधिकारी ख़याली राम, आशीष धपोला जी सहित विभाग के अभियंता उपस्थित रहे।