श्रम कानून द्वारा लागू न्यूनतम वेतन नियमावली को लागू कराने को लेकर बनी सहमति
देहरादून: उज्जवल रेस्टोरेंट मे CAPSI (सेंट्रल एसोसिएशन ऑफ प्राईवेट सिक्योरिटी एसोसिएशन) उत्तराखंड ईकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। जिसमें मुख्यत: जनपद देहरादून व हरिद्वार मे जिला कार्यकारणी के गठन के संबंध मे चर्चा हुई, साथ ही उपस्थित पदाधिकारियों व सिक्योरिटी संचालकों द्वारा राज्य मे सिक्योरिटी की सेवाऐं ले रही संस्थानों व विभागों मे श्रम कानून द्वारा लागू न्यूनतम वेतन नियमावली को लागू कराने को लेकर भी सहमति बनी।
बैठक मे संचालकों व गार्डों की समस्याओं को लेकर शासन व प्रशासन से मुलाकात के संबंध मे भी कार्यक्रम निर्धारित किये गये। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष CAPSI बी एस बिष्ट ने कहा कि उत्तराखंड राज्य मे सिक्योरिटी संचालकों के सामने आ रही दैनिक समस्याओं के निराकरण के लिऐ संगठन प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रहा है। हम राज्य मे सिक्योरिटी के क्षेत्र मे सरकार की नीतियों के क्रियान्वयन मे हो रही अनियमितताओं के संबंध मे अति शीघ्र संबंधित अधिकारीयों से वार्ता कर समाधान करायेंगे।
इस अवसर प्रदेश उपस्थित प्रदेश महासचिव CAPSI विशाल चौधरी ने कहा आज की महत्वपूर्ण बैठक मे संगठन विस्तार को लेकर जनपद देहरादून व हरिद्वार की कार्यकारीणी गठन को लेकर चर्चा हुई। उत्तराखंड मे सिक्योरिटी के क्षेत्र मे हजारों युवाओं को रोजगार प्राप्त है, लेकिन राज्य मे सरकारी नियमावली का अनुसरण न होने से सुरक्षा कर्मियों को उनका मेहनताना नही मिल पा रहा है।
CAPSI संगठन राष्ट्रीय स्तर पर श्रमिकों व संचालकों के अधिकारो के संरक्षण के लिऐ केन्द्र व राज्य सरकारों को निंरतर अवगत कराता रहा है। उत्तराखंड राज्य मे भी हमारा संगठन सक्रियता के साथ कार्य कर रहा है, जल्द ही हमारा प्रतिनिधिमंडल सिक्योरिटी संचालकों व सुरक्षा गार्डों की समस्याओं को लेकर श्रम मंत्री को ज्ञापन प्रेषित करेगा। इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष हरदीप सिंह, उपाध्यक्ष एस पी सैनी, नरेन्द्र कुमार सागवान, दीपक मौर्य, धन सिंह थापा, विकास सिंह, वाई बी गुरुंग, मंजीत रावत आदि उपस्थित रहें।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.