बागेश्वर। कांग्रेस जिला इकाई ने पार्टी कार्यालय में पार्टी का 138वां स्थापना दिवस मनाया। (138th foundation day celebrated) वक्ताओं ने संगठन की मजबूती पर बल दिया। आने वाले लोकसभा व नगर निकाय चुनाव में बढ़चढ़कर भाग लेने तथा केंद्र में बैठी मोदी सरकार को उखाड़ फैंकने का संकल्प लिया।
पंकज के जू-जित्सु प्रतियोगिता में पदक जीतने से खुशी
इस मौके पर जिलाध्यक्ष भगवत (138th foundation day celebrated) डसीला, लोकमणि पाठक, कुंदर गिरी, मनमोहन चौधरी, रमेश भंडारी, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, दिव्यांशु पिंडारी, रमेश टम्टा, किशन गोस्वामी, ललित बिष्ट, नवल किशोर टम्टा,आदि मौजूद रहे।