Ghost Stories में अनुराग कश्यप की शॉर्ट फिल्म के खिलाफ शिकायत दर्ज, फिल्म मेकर बोले- ये अंत है!
बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप अपनी फिल्मों में जरा हटके कॉन्सेप्ट के लिए पहचाने जाते हैं। लेकिन हाल ही में कुछ ऐसे ही कॉन्सेप्ट के कारण अनुराग कश्यप मुश्किल में फंसते दिखाई दे रहे हैं। नेटफ्लिक्स इंडिया के पास अनुराग कश्यप की 2020 में रिलीज हुई एक शॉर्ट फिल्म को लेकर शिकायत आई है। ये शॉर्ट फिल्म ‘घोस्ट स्टोरीज’ में दिखाई गई थी। इसमें एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला पर फिल्माए गए एक सीन को आपत्तिजनक बताते हुए केस दर्ज कराया गया है। इस मामले में नेटफ्लिक्स की ओर से बयान भी सामने आया है।
2020 में नेटफ्लिक्सपर रिलीज हुई बेव सीरीज ‘घोस्ट स्टोरीज’ में कई नामी फिल्ममेकर्स की शॉर्ट फिल्म दिखाई गई थी। वहीं, इसमें से एक अनुराग कश्यप की फिल्म थी। मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक शिकायत में शोभिता धुलिपाला पर फिल्माए गए एक सीन पर आपत्ति जताई गई है, जिसमें वो मिसकैरेज के बाद भ्रूण खाती दिखाई देती हैं। शिकायतकर्ता का कहना है कि कहानी में इस सीन की कोई जरूरत नहीं थी और अगर दिखाना ही था तो उसमें उन महिलाओं के लिए चेतावनी देनी चाहिए थी तो मिसकैरेज से गुजर रही हैं।