Home / state / uttarakhand / सीएम धामी ने किया जनपद नैनीताल से वर्चुअल माध्यम से राज्य के सभी जनपदों की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास

सीएम धामी ने किया जनपद नैनीताल से वर्चुअल माध्यम से राज्य के सभी जनपदों की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास

Chief Minister Pushkar Singh Dhami

देहरादून। माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने जनपद नैनीताल से वर्चुअल माध्यम से राज्य के सभी जनपदों की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर सभी जनपदों के प्रभारी मंत्रियों की अध्यक्षता में जनपदों से शिलान्यास/लोकार्पण कार्यक्रम आायेजित किये गए।

पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने देहरादून हवाई अड्डे की पार्किंग में फास्टैग भुगतान की सुविधा शुरू की

जनपद देहरादून से प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) में हिमालयन सांस्कृतिक केन्द्र (ऑडिटोरियम) निम्बूवाला में कार्यक्रम किया गया। जनपद देहरादून में 07 विभागों की 15 योजनाओं का लोकार्पण तथा 04 विभागों की 11 योजनाओं का शिलान्यास किया गया जिसकी लागत क्रमशः ₹ 40.41 करोड तथा ₹ 26.75 करोड़ है। माननीय प्रभारी मंत्री ने कहा कि आज पूरे प्रदेश को हजारो करोड़ की योजनाओं की सौगात मिली है, जो 2025 उत्तराखण्ड राज्य को जब राज्य को 25 वर्ष पूर्ण होंगे तक आदर्श राज्य बनाने में मदद मिलेगी।

सिंचाई विभाग की कुल 08 योजनाओं का लोकार्पण तथा 02 योजनाओं का शिलान्यास किया गया, जिनकी लागत क्रमशः ₹ 26.75 करोड़ तथा ₹ 4.71 करोड़ है। इनमें से विधानसभा सहसपुर एवं विकासनगर की 02-02 योजनाओं तथा रायपुर, मसूरी, कालसी एवं चकराता की 01-01 योजनाओं का लोकार्पण व विधानसभा विकासनगर एवं चकराता की 01-01 योजनाओं का शिलान्यास किया गया है। इन योजनाओं से कृषकों को समुचित मात्रा में सिंचाई हेतु जल की सुविधा उपलब्ध होगी।

लोक निर्माण विभाग की कुल 04 योजनाओं का लोकार्पण तथा 07 योजनाओं का शिलान्यास किया गया, जिनकी लागत क्रमशः ₹ 5.35 करोड़ तथा ₹ 17.35 करोड़ है। इनमें से विधानसभा राजपुर एवं कैंट की 02-02 योजनाओं का लोकार्पण व विधानसभा डोईवाला की 02 योजनाओं एवं सहसपुर, राजपुर, रायपुर, ऋषिकेश एवं धर्मपुर की 01-01 योजनाओं का शिलान्यास किया गया। इन योजनाओं से मोटर मार्गों का डामरीकरण, मार्गों का सुधार/ नाली निर्माण व चौड़ीकरण तथा उत्तराखण्ड ग्लोबल समिट-2023 कार्यक्रम हेतु राइडिंग क्वालिटी सुधार कराना है।

समाज कल्याण विभाग के अन्तर्गत विधानसभा ऋषिकेश के रायवाला में राजकीय वृद्धाश्रम का लोकार्पण किया गया जिसकी लागत ₹ 5.00 करोड़ है। योजना का उद्देश्य वृद्ध व्यक्तियों की देखभाल एवं आवासीय सुविधा प्रदान करना है।

नगर पालिका परिषद, हरर्बटपुर के द्वारा विधानसभा विकासनगर ग्रामसभा ढ़करानी में ठोस अपशिष्ठ प्रबन्धन हेतु लगभग 0.96 है0 भूमि की पर सेग्रीगेशन प्लांट का निर्माण कार्य का शिलान्यास कयिा गया।इसकी लागत ₹ 3.50 करोड़ है, जिससे कूड़ा निस्तारण हेतु सुविधा उपलब्ध करायी जाये।

विधानसभा डोईवाला में जल निगम के द्वारा घमण्डपुर में पेयजल योजना का लोकार्पण किया गया है इसकी लागत ₹ 1.75 करोड़ है, जिसके द्वारा ग्रामवासियों को 55 एल.पी.सी.डी। के द्वारा शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है।

विधानसभा डोईवाला के बालावाला में निर्मित पशु चिकित्सालय का लोकार्पण किया गया है जिसकी लागत ₹ 1.57 करोड़ है। इससे क्षेत्रवासियों को पशुओं के उपचार हेतु सुविधा प्रदान किया जाना है।

विधानसभा मसूरी में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय कण्डोली के अनावासीय भवनों का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया जिसकी लागत ₹ 1.21 करोड़ है। जिसके द्वारा विभाग के कार्मिकों को आवास की सुविधा उपलब्ध करायी जा सके।

जनपद में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत परिवारों को क्रियाशील घरेलू नल संयोजन (FHTC) प्रदान कराये जाने की प्रगति में जनपद प्रथम स्थान पर है लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्धि 98.93 प्रतिशत रहा है। साथ ही स्वच्छता ही सेवा 2023 के अन्तर्गत सर्वाधिक उत्कृष्ट कार्य कराये जाने हेतु जनपद देहरादून को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। जल शक्ति मंत्रालय द्वारा दिनांक 4 मार्च, 2023 को विज्ञान भवन नई दिल्ली में विकासखण्ड कालसी की ग्राम पंचायत जोशी गोथान को स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान से महामहिम राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल के माध्यम से जनमानस को संचालित योजनाओं की जानकारी दी। माननीय मंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया।

इस अवसर पर माननीय विधायक कैन्ट सविता कपूर, राजपुर रोड़ खजानदास, सहसपुर सहदेव सिंह पुण्डीर, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान, ब्लाक प्रमुख कालसी मठौरदास, मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी शशिकान्त गिरी, अधि0अभि0 लोनिवि जितेन्द्र कुमार, अधि0 अभि0 सिंचाई राजेश लांबा, मुख्य कृषि अधिकारी लतिका सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ विद्याधर कापड़ी, समाज कल्याण अधिकारी गोवर्धन सिंह सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIC Of India

Social Icons

#arnittimes #dehradun news #dehradun news in hindi arnit times arnit times news arnit times news in hindi Dehradun Breaking News Dehradun Ki Khabre Dehradun Ki News dehradun Latest news Dehradun Live News Dehradun News Live Dehradun News Live Today Dehradun News Today Live Dehradun News Uttarakhand Dehradun Top News HINDI NEWS Latest Dehradun News in Hindi latest news Latest Uttarakhand News In Hindi News in Hindi UK News in Hindi Uttarakhand uttarakhand breaking news Uttarakhand Ki Khabre Uttarakhand Ki News uttarakhand Latest news Uttarakhand Live News uttarakhand news Uttarakhand News Dehradun Uttarakhand News Live Uttarakhand News Live Today Uttarakhand News Today Live Uttarakhand Top News उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर उत्तराखंड न्यूज़ उत्तराखंड न्यूज़ हिंदी उत्तराखंड लाइव न्यूज़ उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड समाचार उत्तराखण्ड समाचार - Uttarakhand News देहरादून न्यूज़ देहरादून लेटेस्ट न्यूज़ पहाड़ समाचार हिंदी समाचार