Home / uttarakhand / 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक मनेगा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2025

17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक मनेगा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2025

tehri garhwal letest news

(Swachhata Hi Seva program)

टिहरी गढ़वाल: जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल(tehri garhwal) के निर्देशों के अनुसार इस कार्यक्रम के अंतर्गत 18 सितम्बर को जनपद मुख्यालय के प्रमुख स्थानों पर जन सहभागिता एवं सभी विभागों की भागीदारी से वृहद स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित होगा। 23 सितम्बर को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत सभी पर्यावरण मित्रों एवं स्वच्छता कार्यकर्ताओं के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें उनका स्वास्थ्य परीक्षण एवं सुरक्षा किट वितरण किया जाएगा तथा उन्हें राज्य की प्रमुख जनकल्याण योजनाओं से जोड़ा जाएगा।

स्वच्छोत्सव थीम पर चलेगा स्वच्छता ही सेवा अभियान” 

25 सितम्बर को प्रातः 9 से 10 बजे के मध्य जनपद(tehri garhwal) के सभी राजकीय कार्यालयों, संस्थानों, स्कूलों, कॉलेजों, नगरीय क्षेत्रों और ग्रामों में स्वच्छता/श्रमदान कार्यक्रम एवं स्वच्छता शपथ का आयोजन किया जाएगा। 27 सितम्बर को ‘विश्व पर्यटन दिवस’ के अवसर पर जनपद के प्रमुख पर्यटन स्थलों जैसे धनोल्टी, देवप्रयाग, लक्ष्मण झूला आदि, गंगा घाटों, मंदिर परिसरों और पर्यटन मार्गों पर वृहद स्तर पर स्वच्छता एवं श्रमदान गतिविधियाँ संचालित की जाएंगी। 02 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर विद्यालयों में आयोजित स्वच्छता शपथ, पेंटिंग, पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिताओं तथा स्वच्छता रैलियों के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त चयनित स्वच्छता लक्षित इकाइयों में सामुदायिक सहभागिता से वृहद सफाई कार्यक्रम आयोजित होंगे। नगर क्षेत्रों में कॉलेज व स्कूली बच्चों तथा नागरिकों के सहयोग से मानव श्रृंखला, रैली, साइक्लाथॉन एवं मोटरसाइकिल रैली जैसे जागरूकता कार्यक्रम होंगे। विकास खंड स्तर पर प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिटों एवं कॉम्पेक्टरों के संचालन को सुनिश्चित करते हुए प्लास्टिक कचरे के परिवहन की व्यवस्था सुदृढ़ की जाएगी। जनपद के वन क्षेत्रों के ऐसे पर्यटन स्थलों को चिन्हित कर साफ-सफाई की जाएगी जहां पर्यटकों का आवागमन अधिक है तथा गंदगी की संभावना बनी रहती है।

सभी सार्वजनिक वाहनों में प्लास्टिक कचरा एकत्रीकरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। युवाओं की भागीदारी के लिए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्वच्छ भारत मिशन खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा।

tehri garhwal ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े(Swachhata Hi Seva program) के दौरान प्लास्टिक से निर्मित सामग्री का उपयोग न करने का प्रयास किया जाएगा तथा जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागों को निर्देशित किया गया है कि संचालित समस्त गतिविधियों को अपने-अपने विभागीय आईडी व पासवर्ड से https://swachhatahiseva.gov.in पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें।

‘जन सहभागिता और विभागीय सहयोग से टिहरी जनपद में होंगे वृहद स्वच्छता कार्यक्रम’

‘गांधी जयंती तक चलेगा स्वच्छता अभियान, विद्यालयों से लेकर पर्यटन स्थलों तक विशेष गतिविधियाँ’

विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी “स्वच्छता ही सेवा – 2025”(Swachhata Hi Seva program) कार्यक्रम 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक जन आंदोलन के रूप में मनाया जाएगा। इस वर्ष यह कार्यक्रम “स्वच्छोत्सव” की थीम पर आयोजित किया जाएगा।

Tagged:
LIC Of India

Social Icons

#arnittimes #dehradun news #dehradun news in hindi arnit times arnit times news arnit times news in hindi Dehradun Breaking News Dehradun Ki Khabre Dehradun Ki News dehradun Latest news Dehradun Live News Dehradun News Live Dehradun News Live Today Dehradun News Today Live Dehradun News Uttarakhand Dehradun Top News HINDI NEWS Latest Dehradun News in Hindi latest news Latest Uttarakhand News In Hindi News in Hindi UK News in Hindi Uttarakhand uttarakhand breaking news Uttarakhand Ki Khabre Uttarakhand Ki News uttarakhand Latest news Uttarakhand Live News uttarakhand news Uttarakhand News Dehradun Uttarakhand News Live Uttarakhand News Live Today Uttarakhand News Today Live Uttarakhand Top News उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर उत्तराखंड न्यूज़ उत्तराखंड न्यूज़ हिंदी उत्तराखंड लाइव न्यूज़ उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड समाचार उत्तराखण्ड समाचार - Uttarakhand News देहरादून न्यूज़ देहरादून लेटेस्ट न्यूज़ पहाड़ समाचार हिंदी समाचार