नेहरू युवा केंद्र द्वारा चलाया गया स्वछता अभियान,  नगर पालिका के साथ मिलकर 250 kg कचरे का निस्तारण

नेहरू युवा केंद्र द्वारा चलाया गया स्वछता अभियान,  नगर पालिका के साथ मिलकर 250 kg कचरे का निस्तारण

टिहरी गढ़वाल: नेहरू युवा केंद्र टिहरी गढ़वाल के द्वारा भोनाबागी(चम्बा) मे स्वछता अभियान चलाया गया। जिसके तहत भोनाबागी कस्बे और उसके समीप के जंगल जहां पर स्थानीय एवम् अन्य लोगों का कचरे का डम्पीग जोन है, से लगभग 250kg प्लास्टिक एवम् अन्य कच्चरा इक्कठा किया और नगर पालिका चम्बा के साथ मिल कर कचरे का निस्तारण किया गया.। साथ ही स्थानीय लोगों को खुली जगह मे कचरा ना फैलाने को लेकर जागरूक किया गया । कार्यक्रम मे ज़िला युवा अधिकारी अविनाश कुमार सिंह, नमामि गंगे परियोजना अधिकारी अरुण उनियाल, लक्ष्मण साजवान(वन विभाग) एवम् NYV स्वाति मल, रितिका डोभाल, रीना, मोहन रावत, सुरज जोशी, अंकित आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े:   नाला निर्माण को लेकर धरना प्रदर्शन से प्रशासन में मचा हड़कंप, एसडीएम की तत्परता से निपटा विवाद

रिपोर्ट: ब्यूरो रिपोर्ट (अर्नित टाइम्स न्यूज़) टिहरी गढ़वाल, उत्तराखंड

Leave A Reply

Your email address will not be published.