मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बद्रीनाथ धाम में पूजन और ब्रह्मकपाल में किया तर्पण पिंडदान

गौचर / चमोली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बद्रीनाथ (char dham Yatra) धाम में सुबह पूजन के साथ ब्रह्मकपाल में तर्पण पिंडदान किया, तत्पश्चात वे केदारनाथ के लिए रवाना हुए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को बद्रीनाथ पहुंचे थे। शनिवार रात्रि को भी उन्होंने शयन आरती में शामिल होकर नारायण की पूजा अर्चना की थी।

5945 निराश्रितों हुतात्माओं को मिला मोक्ष, पूर्ण विधि विधान से अस्थि कलश गंगा में विसर्जित

रविवार को सुबह यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बद्रीनाथ मंदिर में पूजा (char dham Yatra) अर्चना की। उन्होंने ब्रह्मकपाल तीर्थ में पिंडदान तर्पण किया। इस दौरान ब्रह्मकपाल तीर्थ में आम श्रद्धालुओं को रोका गया था।‌ बद्रीनाथ पहुंचने पर बाबा योगी आदित्यनाथ का श्रद्धालुओं ने भी नारेबाजी कर अभिनंदन किया। उन्होंने भी यात्रियों का अभिनंदन स्वीकार कर उनको यात्रा की शुभकामनाएं दी। धाम में पहुंचे यूपी के मुख्यमंत्री का बामणी , माणा गांव सहित स्थानीय लोगों व आईटीबीपी के जवानों ने मिलकर स्वागत करते हुए स्थानीय उत्पादन भी उपहार में दिए गये।

मंदिर में पूजा के दौरान बद्रीनाथ के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी, मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल सहित कई लोग उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.