मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी ने की शमशाद पिथौरागढ़ी के “ऐंपण कार्य” की सराहना

देहरादून: देहरादून में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (cm dhami) से आज उत्तराखंडी संस्कृति “ऐंपण” पर चित्रकार शमशाद पिथौरागढ़ी (Shamshad Pithoragarhi) ने चर्चा की और अपनी बनाई ऐपण केतली (उत्तराखंड की लोककला Aipen kettle) भेंट की। जिसके बाद सीएम धामी ने ऐसे ही उत्तराखंडी संस्कृति पर कार्य करते रहने की बात कही और भविष्य के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया। इस तरह मुख्यमंत्री द्वारा सराहना और उत्तराखंड की संस्कृति को लेकर मेहनत करने के लिए उत्साहित करने पर शमशाद ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को धन्यवाद दिया।

उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई जारी, ये अधिकारी हुए सस्पेंड…

इस तरह सम्मानित महसूस करने के लिए शमशाद ने पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी आशीष चौहान (district Magistrate Pithoragarh) का भी आभार जताया और कहा कि स्थानीय प्रतिभाओं को मदद और हर संभव सहायता देने से ही हमें नित नए प्रतिभाओं से मिलने का मौका मिलता है। शासन प्रशासन की मदद और सहयोग से ही हम मिलकर पिथौरागढ़ शहर को हमेशा आगे रखकर विश्व पटल पर हर दिन नई बुलंदियों पर ले जाएंगे। मैं उत्तराखंड की लोककला Aipen kettle व उत्तराखंड की संस्कृति से संबंधित हर सहयोग के लिए सभी को एक बार फिर धन्यवाद देता हूं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.