मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का लेटर हुआ वायरल, धामी कैबिनेट से मंत्री हरक सिंह रावत की छुट्टी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का लेटर हुआ वायरल, धामी कैबिनेट से मंत्री हरक सिंह रावत की छुट्टी
Uttarakhand News/Dehradun। धामी कैबिनेट से हरक सिंह रावत की बर्खास्तगी का लेटर (pushkar singh dhami letter viral) जारी होते ही वायरल हो गया है, जिसमे साफ़ तौर पर प्रदेश के राज्यपाल से अनुमोदन माँगा और लिखा गया है की,
मेरा प्रस्ताव है कि,
1. डॉ० हरक सिंह रावत, मा. मंत्री, वन, पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन, श्रम, कौशल विकास एवं सेवायोजन, आयुष एवं आयुष शिक्षा तथा ऊर्जा विभाग को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त कर दिया जाय।
2.. यह भी प्रस्ताव है कि डॉ० हरक सिंह रावत, मा. मंत्री को आवंटित विषय / विभाग अग्रिम आदेशों तक मुख्यमंत्री को उन्हें आवंटित विभाग / विषयों के अतिरिक्त आवंटित कर दिये जाय।
3.तदनुसार मुख्यमंत्री एवं मंत्रिगण के मध्य राज्य सरकार का कार्यभार आवंटन विषयक समसंख्यक अधिसूचनाओं को उक्तानुसार संशोधित कर दिया जाय।
कृपया उपरोक्त प्रस्तावों पर अनुमोदन प्रदान करने का कष्ट करें। (pushkar singh dhami letter viral)
अर्नित टाइम्स न्यूज़ (देहरादून)
Uttarakhand News in Hindi
[…] […]