बठिंडा। जिला बठिंडा से सनसनीखेज खबर सामने आई है। तलवंडी साबो की अकाल यूनिवर्सिटी (Chaos in the famous university) में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक लड़की का शव संदिग्धावस्था में मिला। मृतक लड़की की पहचान खुशी निवासी डिंग मंडी हरियाणा के तौर पर हुई है।
पंजाब की सब्जी मंडी में चली ताबड़तोड़ गोलियां, जान बचाकर भागे लोग
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आगे (Chaos in the famous university) की कार्रवाई में जुट गई है। शव को तलवंडी साबो के शिवाल अस्पताल में रखा गया है। पुलिस उक्त मामले को लेकर गहराई से जांच कर रही है। पुलिस यूनवर्सिटी में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे खंगाल रही है। मृतका लड़की खुशी के नजदीकी साथियों से पूछताछ जारी है।