चंपावत उपचुनावः अभी-अभी कांग्रेस ने सीएम धामी के खिलाफ इन्हें किया खड़ा, देखें आदेश…
देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर चुनावी रण तैयार हो गया है। चंपावत उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। कांग्रेस ने सीएम धामी के खिलाफ निर्मला गहतोड़ी को मैदान में उतारने का ऐलान किया है। जिसकी औपचारिक घोषणा कर दी गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार लंबी माथापच्ची के बाद आखिरकार कांग्रेस ने चंपावत विधानसभा सीट में अपने प्रत्याशी का चेहरा घोषित कर दिया है। चंपावत सीट से निर्मला गहतोड़ी सीएम पुष्कर सिंह धामी के सामने खड़ी होंगी।