Chamoli District in Uttarakhand
Accident in Chamoli uttarakhand: आजकल मानसून सीजन में पहाड़ों से चट्टानों और मलबे के गिरने की खबरे लगातार आ रही है जिसके बाद किसी न किसी अप्रिय घटना का अंदेशा लगा रहता है। लेकिन फिर भी हमें सावधानीपूर्वक यात्रा करनी चाहिए अगर संभव हो तो यात्रा कुछ समय के लिए टाल देनी चाहिए। यह नहीं भूलना चाहिए की अगर सावधानीपूर्वक चला जाये तो किसी बड़े हादसे से बचा जा सकता है।
accident in Chamoli uttarakhand
अगर खबर की बात करें तो एक बड़ी ही दुखद खबर उत्तराखंड के चमोली (accident in Chamoli uttarakhand) से आ रही है, जहां कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग (Accident on Karnprayag-Gwaldam highway) पर चट्टान टूटकर गिरने से पति पत्नी के दबे होने की सूचना प्राप्त हुई। बताया जा रहा है कि यह पति-पत्नी देहरादून से थराली के लिए जा रहे थे। तभी बीच रास्ते में उनके साथ यह घटना हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्णप्रयाग-ग्वालदम नेशनल हाईवे पर बगोली के नजदीक बोल्डर चलती कार के ऊपर गिर गया, जिसकी वजह से कार में सवार दोनों दंपत्ति कार में ही दब गए। हादसे में कार पूरी तरह पिचक गई थी और जिसमें सवार कुलसारी क्षेत्र, मैट्टा गांव निवासी बलवीर सिंह (45) और उनकी पत्नी सावित्री देवी (40) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना पर सीओ अमित कुमार अपने स्थानीय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। accident in Chamoli uttarakhand हादसा इतना ज्यादा था की कार से शवों को बाहर निकालने के लिए सभी को काफी मशक्कत करनी पड़ी। बताया जा रहा है की इस अप्रिय घटना में पति पत्नी की मौत मौके पर ही हो गई थी। पुलिस ने शवों को कब्ज़े में लेकर आगे की कार्यवाही शरू कर दी है।
अर्नित टाइम्स न्यूज़ (Latest News, Videos and Photos of Chamoli)
One Comment