Home / uttarakhand / टिहरी में इस तरह मना आजादी का जश्न, कैबिनेट मंत्री ने हाथ में माटी लेकर दिलाई शपथ…

टिहरी में इस तरह मना आजादी का जश्न, कैबिनेट मंत्री ने हाथ में माटी लेकर दिलाई शपथ…

टिहरी में इस तरह मना आजादी का जश्न, कैबिनेट मंत्री ने हाथ में माटी लेकर दिलाई शपथ…

Tehri News: जिला मुख्यालय पर मुख्य कार्यक्रम प्रताप इंटर कॉलेज स्टेडियम बोराड़ी में कैबिनेट मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल की उपस्थिति में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के शहरी विकास एवं आवास, विधायी एवं संसदीय कार्य, जनगणना एवं पुनर्गठन उत्तराखण्ड सरकार प्रेम चन्द अग्रवाल द्वारा प्रतिभाग कर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा समस्त जनपद वासियों को स्वतन्त्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री द्वारा वीर शहीदों की वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री द्वारा “मेरी माटी मेरा देश” अभियान कार्यक्रम के तहत हाथ में माटी लेकर सभी उपस्थितियों को पंचप्रण की शपथ दिलाई गई। साथ ही कैबिनेट मंत्री सहित अन्य गणमान्यों द्वारा स्टेडियम परिसर में पौधारोपण किया गया। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा मंत्री सहित सभी गणमान्यों, स्कूली बच्चों, एवं उपस्थितियों का धन्यवाद किया गया। मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार द्वारा मतदान जन जागरूकता हेतु मतदान की शपथ दिलाई गई। विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं द्वारा देशभक्ति से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

कैबिनेट मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने देश की रक्षा में अपना अमूल्य योगदान एवं सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए कहा कि तिरंगा हमारी आन, बान और शान है। कहा मा. प्रधानमंत्री जी देश को विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में लाने हेतु संकल्पबद्ध है। उन्होंने सभी से देश प्रदेश के विकास में अपनी अहम भूमिका निभाने की अपेक्षा की। कहा कि वर्ष 2047 में जब भारत 100 वाँ स्वतंत्रता दिवस मना रहा होगा तब भारत एक विकसित राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान बना चुका होगा। कहा कि आज पूरा देश “हर घर तिरंगा” और “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम में बड़े उत्साह के साथ अपना योगदान दे रहा है।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मा. प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन एवं  मुख्यमंत्री की नेतृत्व सरकार राज्य के विकास, जनता की समस्याओं के समाधान आदि हेतु संकल्पबद्ध है। मंत्री ने राज्य सरकार की उपलब्धियों गिनाते हुए नकल विरोधी कानून, धर्मांतरण कानून, समान नागरिक संहिता, 30 प्रतिशत आरक्षण के बारे में बताया गया। कहा कि मा. प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में देश निरंतर प्रगति की और बढ़ रहा है।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा प्रभातफेरी, जनपद के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी इमारतों पर ध्वजारोहण व राष्ट्रगान, वीर शहीदों की वीरांगनाओं का सम्मान, विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल, “हर घर तिरंगा”, “मेरी माटी मेरा देश” अभियान, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर वीर सैनिकों को याद किया गया।

77वां स्वतन्त्रता दिवस जनपद में हर्षाेल्लास एवं धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा प्रभातफेरी, जनपद के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी इमारतों पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान, भूतपूर्व सैनिकों एवं वीर शहीदों के आश्रितों का सम्मान, विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल, “हर घर तिरंगा”, “मेरी माटी मेरा देश” अभियान, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर वीर सैनिकों को याद किया।

इससे पूर्व जिला कलेक्ट्रेट परिसर नई टिहरी में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा समस्त जनपद वासियों को स्वतन्त्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। कहा कि हमारे वीर सपूतों ने अपने प्राणों की परवाह न कर देश को आजाद करने में जो अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। कहा कि अमर बलिदानों और वीर सैनिकों की बदौलत हम अमृतकाल में प्रवेश कर चुके हैं और अब हमारा कर्तव्य और दायित्व और बढ़ जाता है कि हम उनके सपनों के भारत को बनाए रखने के साथ ही सर्वोच्चतम की ओर ले जाना है। उन्होंने उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों से कहा कि अपने अपने कार्य क्षेत्र में भी गुलामी को तोड़कर कार्यों में सरलीकरण लाकर कार्य करना जरूरी है।

वहीं मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार द्वारा विकास भवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा पंचप्रण की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका नई टिहरी सीमा कृषाली, ब्लॉक प्रमुख जखणीधार सुनीता देवी, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नोटियाल, जिलाध्यक्ष कांग्रेस राकेश राणा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी/कर्मचारी, मीडिया प्रतिनिधि, स्कूली बच्चे, व्यापार मंडल के प्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIC Of India

Social Icons

#arnittimes #dehradun news #dehradun news in hindi arnit times arnit times news arnit times news in hindi Dehradun Breaking News Dehradun Ki Khabre Dehradun Ki News dehradun Latest news Dehradun Live News Dehradun News Live Dehradun News Live Today Dehradun News Today Live Dehradun News Uttarakhand Dehradun Top News HINDI NEWS Latest Dehradun News in Hindi latest news Latest Uttarakhand News In Hindi News in Hindi UK News in Hindi Uttarakhand uttarakhand breaking news Uttarakhand Ki Khabre Uttarakhand Ki News uttarakhand Latest news Uttarakhand Live News uttarakhand news Uttarakhand News Dehradun Uttarakhand News Live Uttarakhand News Live Today Uttarakhand News Today Live Uttarakhand Top News उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर उत्तराखंड न्यूज़ उत्तराखंड न्यूज़ हिंदी उत्तराखंड लाइव न्यूज़ उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड समाचार उत्तराखण्ड समाचार - Uttarakhand News देहरादून न्यूज़ देहरादून लेटेस्ट न्यूज़ पहाड़ समाचार हिंदी समाचार