रूड़की: भारत के जाने-माने परिधान निर्माताओं एवं रीटेलरों में से एक कैंटाबिल रीटेल इंडिया लिमिटेड (Cantabil Retail’s)ने उत्तराखंड, रूड़की में अपने 2 रिटेल स्टोर के ओपनिंग की घोषणा की। 1400 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैला हुआ, ब्रांड का यह स्टोर शॉप/हाउस नंबर 343 जीएफ/एफएफ, रूड़की रोड, एनएच-58, सिविल लाइंस, रूड़की -247667 पर स्थित है।
सोलर प्लांट लगाकर करें बचत, सरकार दे रही है अब दोगुनी सब्सिडी
कैंटाबिल(Cantabil Retail’s) का नया स्टोर उपभोक्ताओं के लिए रिटेल अनुभव के भविष्य की अभिव्यक्ति करता है, ब्राण्ड प्रतिस्पर्धी कीमतों पर पुरूषों के लिए फॉर्मल-वियर, कैजु़अल एवं अल्ट्रा-कैज़ुअल परिधानों की सम्पूर्ण रेंज लेकर आता है। इस स्टोर की ओपनिंग के साथ देश भर में कैंटाबिल रिटेल के स्टोर्स की संख्या 464 तक पहुंच गई है साथ ही ब्राण्ड ने अपनी रिटेल मौजूदगी के विस्तार को जारी रखने की योजनाएं बनाई हैं।
स्टोर की ओपनिंग पर अपने विचार व्यक्त करते हुए दीपक बंसल, डायरेक्टर, कैंटाबिल रिटेल इंडिया लिमिटेड ने कहा, ‘‘ रूड़की में अपने इस नए रिटेल स्टोर का लॉन्च करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। कैंटाबिल रिटेल को बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है, मिड-प्रीमियम सेगमेन्ट में सभी आयु वर्गों के उपभोक्ताओं ने इस ब्राण्ड को खूब पसंद किया है। उपभोक्ताओं को प्रतिस्पर्धी दरों पर आधुनिक, फैशन परिधान उपलब्ध कराने के लिए हमने उत्तराखण्ड में अपना 12वां रिटेल स्टोर खोला है। आज देश भर में हमारी सशक्त मौजूदगी है और हम अगले कुछ सालों में अपनी रिटेल मौजूदगी का लगातार विस्तार करना जारी रखेंगे।’’
Cantabil Retail’s रिटेल हमेशा से आधुनिक स्टाइल के प्रीमियम परिधानों में अग्रणी रहा है। हर साल ब्राण्ड बदलते समय और उपभोक्ताओं की बदलती ज़रूरतों के अनुसार आधुनिक, क्लासिक और स्टाइलिश परिधानों की रेंज लेकर आता है।