भारतीय हिन्दू रक्षा वाहिनी की मुहिम, गरीब बे-सहारा लोगो के लिए रोटी बैंक, कंबल और भोजन की व्यवस्था

भारतीय हिन्दू रक्षा वाहिनी की मुहिम, गरीब बे-सहारा लोगो के लिए रोटी बैंक, कंबल और भोजन की व्यवस्था

अर्नित टाइम्स / देहरादून। भारतीय हिन्दू रक्षा वाहिनी द्वारा एक मुहिम शरू की गयी है, जिसके बारे में बताते हुए वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मदन सिंह बिष्ट ने कहा की देश के जिस जिस कोने में वाहिनी की टीम है उन सभी जगहों पर गरीब बे-सहारा लोगो के लिए रोटी बैंक और इस भयंकर ठंड को ध्यान में रखते सभी जरुरतमंदो के लिए कंबल और भोजन आदि की सुबिधा उपलब्ध कराई जायेगी। साथ ही हर प्रकार से कोविद-19 गाइडलाइन्स का विशेष ध्यान रखा जायेगा।

इसे भी पढ़े:  ब्रेकिंग न्यूज़: उत्तराखंड में आया 4.3 तीव्रता का भूकंप, अचानक हुए हादसे से दहशत में लोग
वही वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मदन सिंह बिष्ट ने कहा है इस महामारी में वाहिनी की तरफ से गरीब बे-सहारा लोगो हर तरह से मदद की जायेगी। इस सामाजिक जिम्मेदारी के कार्य में जो भी भारतीय हिन्दू रक्षा वाहिनी की मुहीम का हिस्सा बनाना चाहता है वह सभी आगे आकर संगठन के साथ जुड़ सकते है। हम 500+ जरुरतमंदो तक मुहीम पहुंचाने का प्रयास करंगे ताकि कोई भी गरीब खाली पेट न सोए, इस कड़कड़ाती ठंड में किसी को किसी बीमारी या मुसीबत का सामना ना करना पड़े।

इसे भी पढ़े:  उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार जारी, 11 लोगों की मौत के साथ आंकड़े 31 हजार पार

अर्नित टाइम्स न्यूज़ (देहरादून)
Uttarakhand News – उत्तराखंड

Leave A Reply

Your email address will not be published.