चम्पावत। पाटी अस्पताल में कैल्शियम की उपलब्धता नहीं है। इससे गर्भवती महिलाओं (Pati Hospital) को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को मजबूरी में बाजार से दवाई खरीदनी पड़ रही है। पाटी अस्पताल में पिछले चार-पांच माह से कैल्शियम की दवा नहीं मिल पा रही है। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
चम्पावत में महिलाओं ने तुलसी व्रत का उद्यापन किया
कैल्शियम की नहीं मिलने से गर्भवती महिलाओं और लोगों को खाली हाथ (Pati Hospital) लौटना पड़ रहा है। लोग कैल्शियम बाजार से खरीद रहे हैं। गर्भवती कुसुम बोहरा, मनीषा देवी, रेनू आदि ने बताया कि बीते दिनों अस्पताल से आयरन और कैल्शियम की दवा लेने गए। लेकिन उन्हें अस्पताल से दवाई उपलब्ध नहीं हो सकी।
उन्होंने अस्पताल में दवा उपलब्ध कराने की मांग की है। इधर पाटी अस्पताल की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. गुरुशरण कौर ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से सीएमडी से कैल्शियम की सप्लाई नहीं हो पा रही है। बताया कि दवाईयों की मांग की गई है।