Home / uttarakhand / कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, उनके पीआरओ और गनर के खिलाफ मुकदमा दर्ज…

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, उनके पीआरओ और गनर के खिलाफ मुकदमा दर्ज…

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, उनके पीआरओ और गनर के खिलाफ मुकदमा दर्ज…

उत्तराखंड में जहां  कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और युवक के बीच मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद  सियासत गर्मा गई है। वहीं मामले में अब मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, उनके पीआरओ और गनर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि इन सबके खिलाफ सुरेंद्र नेगी की शिकायत पर बलवा मारपीट व गाली गलौज की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं मामले में विपक्ष सरकार को घेरते हुए मंत्री की बर्खास्ती की मांग कर रहा है। तो दूसरी ओर सीएम धामी ने डीजीपी को पूरे मामले जांच के आदेश दिए है।

मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की मारपीट का मामला अब मुकदमेबाजी तक पहुंच गया है। मामले में कल जहां प्रेमचंद अग्रवाल के गनर ने मुकदमा दर्ज करवाया था। तो वहीं आज दूसरे पक्ष सुरेंद्र सिंह नेगी ने ऋषिकेश कोतवाली में क्रॉस एफआईआर दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि सुरेंद्र सिंह नेगी की तहरीर पर कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल, कौशल बिजल्वाण और मंत्री का गनर विनोद राणा सहित चार-पाँच अन्य लोग आरोपी बनाये गए हैं।

मंत्री के थप्पड़ खाने वाला युवक सुरेंद्र नेगी नगर निगम ऋषिकेश के शिवाजी नगर क्षेत्र के निवासी हैं। वे काफी समय से सामाजिक और जनहित के आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। वे शिवाजीनगर क्षेत्र से ही निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नगर निगम पार्षद का चुनाव भी लड़ चुके हैं। वह अपने घर के पास परचून की दुकान चलाते हैं। हालांकि इस पूरे प्रकरण में मुकदमा दर्ज होने के उपरांत FIR की कॉपी में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल का नाम स्पष्ट ना होने पर लगातार सवाल उठ रहे हैं।

सुरेंद्र नेगी ने ये लिखाई FIR

थाना निरीक्षक प्रभारी महोदय जी कोतवाली ऋषिकेश जिला देहरादून उत्तराखंड विषय प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराने के सन्दर्भ में महोदय, विनम्र निवेदन इस प्रकार है कि प्रार्थी शिकायतकर्ता सुरेन्द्र सिंह नेगी (मै) गली 10 04 शिवाजीनगर का मूल निवासी हूँ। महोदय कल दिनांक 02/05/2023 को दिन में लगभग 1 से 2 बजे के मध्य में व मेरा साथी धर्मवीर प्रजापति बाजार से एम्स पुलिस चौकी के लिए किसी काम हेतु आ रहे थे। जय भारद्वाज अस्पताल के समीप सड़क पर भारी जाम लगा था।

हम जाम में फस गए हमारे बराबर में दाहिनी ओर से माननीय मंत्री श्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल जी की शासकीय वाहन लगभग 2-2 की दूरी पर खड़ा था। मैं बाईक पर पीछे बैठा था तो मेरी नजर गाड़ी की ओर गयी फिर में अपने साथी से सामान्य बातचीत करने लगा तो मंत्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल जी गाड़ी की खिडकी का शीशा नीचे करके बोले क्या कह रहा तू… मैने कहा मंत्री जी आपके लिए कुछ नहीं कह रहे है। तो मंत्री जी ने गुस्से में आकर बोला तूने मेरा सिर दर्द कर रखा है। तुझे तो में बताता हूँ… मैने कहा मंत्री जी ऐसा क्या कर दिया मैंने, उन्होंने गाड़ी का दरवाजा खोलकर दो बार जोर-2 से मेरे घुटने पर मारा व कहाँ……… तेरी………… तू मंत्री के मुँह लगता है वहा तक बिगाड़ सकता हूँ तेरा तू नही जानता में खुद सरकार हूँ ओर……..व….. कहा फिर गाड़ी से नीचे उत्तर गये व कहा तुझे सरकार की पावर मे बताता हूँ कहा गायब कर दूंगा घरवाले भी ढूंढ नहीं पायेंगे तू मेरे काम में हाथ डालेगा तुझे अब बताता हूँ कि में क्या चीज हूँ फिर मुझे हाथ से बना दिया हम बाईक से नीचे उत्तर गए, उसके बाद मंत्री को के गनर व मेरे साथी ने हम दोनों के बीच (बीच बचाव) का प्रयास किया गया।

उसी क्षण दूसरे दरवाजे से कौशल बिजल्वाण (PRO) ने……….. सूरी कहकर मेरे एक थपड़ मारा मैने सभलते हुए कहा कौशल भाई तुम सब जानते हो व मेरे साथ हाथापाई कर रहे हो ऐसा क्यो, तो कौशल ने दोबारा……… मंत्री जी के सामने बोलता है कहकर लात घूंसो से मारना पीटना शुरू कर दिया व उसके बाद मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल उनके गनर तथा अन्य (पांच-छः) लोगो ने मुझे सड़क पर घसीट घसीटकर व होला ? कर पीटा में अपनी जान बचाने को भागने का प्रयास कर रहा था तो वह मुझे पीटते 112 पेज मेबर्स की दुकान के बाहर सड़क के दूसरी और कार में सटाकर लिटाकर ताबड़तोड़ लात घूसो व सड़क के पत्थरों से मारने लगे मेरी कमर में लगातार मारने से चलने फिरने उठने बैठने में दर्द हो रहा है।

महोदय मुझे इस प्रकार बर्कता से पीट कर मंत्री जी व अन्य लोग चले गये मौके पर ही मंत्री की जी गनर द्वारा हमें पकड़कर पुलिस को बुलाया गया पुलिस जिप्सी में हमें ऋषिकेश कोतवाली लाया गया महोदय सरकारी के मंत्री द्वारा मुझ जनता के साथ इस प्रकार का कृत्य अमाननीय व्यवहार व मेरे जननी (मेरी मां) के लिए अभद्र व अधील गालिया देना मंत्री जी का मेरे (जनता के प्रति पूर्वग्रह की भावना से ग्रसित दर्शाता है, महोदय मंत्री जो द्वारा कह गये एक एक शब्द व उसके प्रणाम स्वरूप मौके पर दिन दहाड़ सड़क पर मारपीट द हमला करना ऐसे हालात में उनके अथवा उनके साथियों व भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रताओं द्वारा मुझे (जनता व मेरे परिवार को जान से मारने व गायब करने का षडयन्त्र भी रचा जा सकता है।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरी प्राथमिकी दर्ज कर उचित कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें तथा मेरे परिवार को पुलिस (कानूनी) सुरक्षा प्रदान की जाग। आपकी अति कृपा होगी। धन्यवाद दिनांक 03/05/2023 दिन बुधवार धर्मवीर प्रजापति धर्मवीर प्रजापति पुत्र ऋषिपाल गली नं0 28 शिवाजी नगर पोओपन ऋषिकेश जिला देहरादून उत्तराखण्ड) गोo ad हस्ताक्षर सुरेन्द्र सिंह नेगी शिकायकर्ता प्रार्थी सुरेन्द्र सिंह नेगी पुत्र पूरन सिंह नेगी गली नं004 शिवाजीनगर पोओ पशुलोक ऋषिकेश जिला देहरादून उत्तराखण्ड) मो0 9997454072, 8006941359 नोट में हे0का0 330 पुनीत प्रमाणित करता हूँ नकल तहरीर हिन्दी वादी कम्प्यूटर संगणत कर शब्द व शब्द टाईप की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIC Of India

Social Icons

#arnittimes #dehradun news #dehradun news in hindi arnit times arnit times news arnit times news in hindi Dehradun Breaking News Dehradun Ki Khabre Dehradun Ki News dehradun Latest news Dehradun Live News Dehradun News Live Dehradun News Live Today Dehradun News Today Live Dehradun News Uttarakhand Dehradun Top News HINDI NEWS Latest Dehradun News in Hindi latest news Latest Uttarakhand News In Hindi News in Hindi UK News in Hindi Uttarakhand uttarakhand breaking news Uttarakhand Ki Khabre Uttarakhand Ki News uttarakhand Latest news Uttarakhand Live News uttarakhand news Uttarakhand News Dehradun Uttarakhand News Live Uttarakhand News Live Today Uttarakhand News Today Live Uttarakhand Top News उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर उत्तराखंड न्यूज़ उत्तराखंड न्यूज़ हिंदी उत्तराखंड लाइव न्यूज़ उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड समाचार उत्तराखण्ड समाचार - Uttarakhand News देहरादून न्यूज़ देहरादून लेटेस्ट न्यूज़ पहाड़ समाचार हिंदी समाचार