देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को कैंप कार्यालय में डांडी कांठी क्लब संस्था(Dandi Kanthi Club Organization) की स्मारिका 2022- 23 ‘दृढ़ संकल्प’ का विमोचन किया। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि स्मारिका में डांडी कांठी क्लब द्वारा उत्तराखण्ड की संस्कृति स्थानीय परंपराओं एवं स्थानीय पर्वों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा डांडी कांठी क्लब द्वारा सामाजिक सरोकारों को बढ़ावा देने के साथ साथ अपनी संस्कृति एवं सांस्कृतिक विरासत को विश्व पटल पर रखने प्रयास प्रसंशनीय है।
मसूरी को तहसील का दर्जा दिलाने पर मंत्री गणेश जोशी ने सीएम धामी का जताया आभार
इस अवसर पर मंत्री ने Dandi Kanthi Club Organization की स्मारिका दृढ़ संकल्प के विमोचन की सभी पाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष विजय भूषण उनियाल, सचिव कृष्णानन्द भट्ट, मण्डल अध्यक्ष प्रकाश बडोनी, नगर निगम पार्षद नरेश रावत, सलाहाकार चन्द्रदत्त सुयाल, मीडिया प्रभारी ललित मोहन लखेडा मंडल अध्यक्ष राकेश रावत सहित कई लोग उपस्थित रहे।