कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत हुए दुर्घटना का शिकार, थलीसैंण से लौट रहे थे देहरादून
कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत हुए दुर्घटना का शिकार, थलीसैंण से लौट रहे थे देहरादून
देहरादून: उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत (dhan singh rawat) का वाहन थलीसैंण में हादसे का शिकार हो गया है। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत पौड़ी के थैलीसेंड से देहरादून को लौट रहे थे। इसी बीच रास्ते में उनकी कार पलट गई। इस हादसे के वक़्त स्वास्थ्य मंत्री के साथ यूसीएफ चेयरमैन मातबर सिंह रावत, जिला सहकारी बैंक पौडी के अध्यक्ष नरेंद्र रावत भी मोजूद थे। इस हादसे में कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत सुरक्षित बताये जा रहे हैं। घटना के वक़्त उनका स्टाफ भी उनके साथ था। घटना की वजह सड़क पर पाला होना बताया जा रहा है। जिसमें वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। (dhan singh rawat news)
यह भी पढ़े: प्रोटीन या विटामिन? शरीर को मजबूत बनाने के लिए कौन-सा पोषक तत्व है ज्यादा जरूरी
धन सिंह रावत (dhan singh rawat) आज पौड़ी जनपद के थलीसैंण में थे। जहा डॉ रावत ने राजकीय महाविद्यालय थलीसैंण में 4G इंटरनेट सेवा का शुभारंभ करने के साथ साथ कॉलेज की वेबसाइट का भी लोकार्पण किया था। वहीं से वह इस कार्यक्रम के बाद देहरादून को लौट रहे थे की अचानक बीच रास्ते में भरसार के पास उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहन में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। (dhan singh rawat news)
रिपोर्ट: ब्यूरो रिपोर्ट (अर्नित टाइम्स न्यूज़) देहरादून, उत्तराखंड