शासन में IAS और PCS अधिकारियों के बंपर तबादले, पंकज उपाध्याय बने नगर आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी

शासन में IAS और PCS अधिकारियों के बंपर तबादले, पंकज उपाध्याय बने नगर आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी

देहरादून: उत्तराखंड शासन ने एक बड़ा है हेर फेर करते हुए कुल 63 IAS और PCS अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए हैं। इसी कड़ी में शासन ने स्थानांतरण/अतिरिक्त प्रभार की दो लिस्ट जारी की है। स्थानांतरण और अतिरिक्त प्रभार की सुगबुगाहट को आखिरकार विराम लगाते हुए उत्तराखंड शासन ने रात होते-होते अधिकारियों में बड़ा फेरबदल किया दिया, जिसके कयास भी लगाए जा रहे थे। शासन में हुए इन बंपर तबादलों को आप इस तरह से समझ सकते हैं कि,

  • इकबाल अहमद को अपर सचिव ऊर्जा।
  • टिहरी की जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास परिषद टिहरी का अतिरिक्त प्रभार।
  • वीके कृष्ण कुमार से हटा अपर सचिव गृह और पुलिस मुख्यालय/पैतृक विभाग हेतु अवमुक्त की मिली तैनाती।
  • आनंद स्वरूप से हटा निबंधक सहकारिता।
  • आलोक कुमार पांडे को मिला अपर सचिव सहकारिता तथा निबंधक सहकारिता।
  • उमेश नारायण पांडे को निदेशक कर्मचारी बीमा योजना का अतिरिक्त प्रदभार।
  • प्रकाश चंद्र दुमका को अपर आयुक्त आवास का अतिरिक्त पदभार।
  • चंद्र सिंह मर्तोलिया से हटा अधिशासी निदेशक राजस्व पुलिस भूलेख सर्वेक्षण प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा का पदभार।
  • रामजी शरण शर्मा को मिला अपर जिलाधिकारी टिहरी के साथ-साथ सचिव जिला विकास प्राधिकरण टिहरी का अतिरिक्त प्रभार।
  • मोहन सिंह बर्निया बने सचिव मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण।
  • हरबीर सिंह से हटा सचिव मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण और मिला अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नैनीताल तथा सचिव नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार।
  • पंकज उपाध्याय बनाए गए नगर आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी।
  • सुंदरलाल सेमवाल बनाए गए परीक्षा नियंत्रक, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार।
  • आकांक्षा वर्मा से हटा नगर आयुक्त नगर निगम काशीपुर का पदभार।

लगातार हो रहे स्थानांतरण से एक चीज तो साफ है कि सरकार अफसरशाही पर नियंत्रण और कार्यशैली के अनुसार फेरबदल को स्थाई नहीं रखना चाहती है। यह अफसरशाही को नियंत्रित करने के लिए भी बहुत आवश्यक है। इसके अतिरिक्त भी अन्य अधिकारी है जिनका स्थानांतरण हुआ है उनको आप फोटो में देख कर समझ सकते हैं,

uttarakhand news in hindi

uttarakhand news in hindi

             

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.