पंजाब की सब्जी मंडी में चली ताबड़तोड़ गोलियां, जान बचाकर भागे लोग

तरनतारन।  जिला तरनतारन के अंतर्गत आने वाले कस्बे फतेहाबाद की सब्जी मंडी (vegetable market) में मटर बेचने आए एक किसान पर गोलियां चलाने का मामला सामने आया है। अज्ञात लोगों द्वारा गोली चलाने से बाजार में दहशत का माहौल पैदा हो गया।

किच्छा चीनी मिल में 15 दिन में 90 घंटे ब्रेक डाउन, किसान हो गए हैं परेशान

मौके पर पहुंचे थाना गोइंदवाल साहिब के प्रभारी परमजीत सिंह विरदी और थाना फतियाबाद के पुलिस (vegetable market) अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी। इस घटना से इलाके के लोगों में दहशत  का माहौल पैदा हो गया। जानकारी देते हुए फतेहाबाद के किसान रणजीत सिंह पुत्र संपूर्ण सिंह ने बताया कि वह और उनका भतीजा रोहनप्रीत सिंह मटर बेचने के लिए फतेहाबाद मंडी आए थे, मटर बेचकर जब वे अपने ट्रैक्टर पर बैठने लगे तो पहले से मोटरसाइकिल पर इंतजार कर रहे अज्ञात लोगों ने गोली चला दी लेकिन वह बाल-बाल बच गए।

मौके पर पहुंचे थाना गोइंदवाल साहिब के प्रमुख इंस्पेक्टर परमजीत सिंह ने बताया कि मौके से गोली का खोल मिला है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.