Home / state / uttarakhand / ब्रिटानिया मैरी गोल्ड माई स्टार्टअप ने किया सीज़न 4.0 लॉन्च, गूगल के साथ हुआ गठबंधन

ब्रिटानिया मैरी गोल्ड माई स्टार्टअप ने किया सीज़न 4.0 लॉन्च, गूगल के साथ हुआ गठबंधन

Britannia Marie Gold Startup

ब्रिटानिया मैरी गोल्ड का माई स्टार्टअप अभियान(Britannia Marie Gold Startup campaign) महिलाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए फंड और कौशल विकास की मदद देते हुए तीन सफल सीज़न पूरे कर चुका है। सीज़न 2 में एनएसडीसी के साथ गठबंधन द्वारा 10,000 महिलाओं को इन्फॉर्मेशन एवं कम्युनिकेशन टेक्नॉलॉजी (आईसीटी) की मदद से बेसिक कम्युनिकेशन स्किल्स, वित्तीय साक्षरता, और सामाजिक एवं आर्थिक आत्मनिर्भरता के लिए माईक्रो एंट्रप्रेन्योरियल स्किल्स प्रदान की गईं। सीज़न 3 में ब्रिटानिया मैरी गोल्ड माई स्टार्टअप अभियान का विस्तार किया गया और महिलाओं को अपना व्यवसाय बढ़ाने के लिए इंटरनेट का उपयोग करने में मदद की गई।

जोशीमठ भू-धंसाव के सम्बंध में सीएस ने दिए अधिकारियों को ये निर्देश, पढ़ें…

मॉम्सप्रेसो के साथ इंडियन होममेकर्स एंट्रप्रेन्योरशिप रिपोर्ट 2021 के मुताबिक अपना व्यवसाय स्थापित करने की इच्छुक 77 प्रतिशत गृहणियां टेक्नॉलॉजी को बहुत मददगार मानती हैं। सीज़न 4 का मुख्य हाईलाईट यह है कि सभी प्रतिभागियों को गूगल का वीमैनविल कार्यक्रम उपलब्ध होगा, जो एक बिज़नेस साक्षरता कार्यक्रम है और ‘हाउ टू’ पाठ्यक्रम के साथ रुचि को व्यवसाय में बदलना, उद्यम का प्रबंधन करना, और व्यवसाय की वृद्धि करना सिखाता है। यह कार्यक्रम पूरा करने वाली सभी महिलाओं को एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

ब्रिटानिया मैरी गोल्ड का माई स्टार्टअप अभियान(Britannia Marie Gold Startup campaign)

स्टार्टअप प्रतियोगिता(Britannia Marie Gold Startup campaign) 4.0 के बारे में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड(Britannia Industries Limited) के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, अमित दोशी ने कहा, ‘‘ब्रिटानिया का भारत की महिलाओं के साथ दशकों से गहरा संबंध है। हमें मैरी गोल्ड माई स्टार्टअप अभियान के तीन सफल सीज़न चलाने पर गर्व है, जिसके लिए हमें पूरे भारत से लगभग 4मिलियन महिलाओं के आवेदन मिले, जिनमें से 60 प्रतिशत महिलाएं नॉन-मेट्रो शहरों से हैं। इस साल हमें गूगल के साथ गठबंधन करने की खुशी है। हमें विश्वास है कि उनकी विशेषज्ञता लाखों महिलाओं को अपना व्यवसाय बढ़ाने और सतत बनाने में मदद करेगी, जिसमें हम निरंतर सहयोग व मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। हमें उम्मीद है कि हम मिलकर हर महिला उद्यमी को आवश्यक संबल प्रदान कर सकेंगे।’’

ब्रिटानिया के साथ गठबंधन के बारे में शालिनी पुचलापल्ली, डायरेक्टर, गूगल कस्टमर सॉल्यूशंस, गूगल इंडिया(Google Customer Solutions, Google India) ने कहा, ‘‘टेक्नॉलॉजी व्यवसाय बढ़ाने में मदद कर सकती है, लेकिन ऐसा तभी हो सकता है, जब उन व्यवसायों का नेतृत्व करने वाले और उन्हें चलाने वाले लोगों के पास सही कौशल हो। हमसे जुड़ी महिला उद्यमियों, चाहे वो छोटा व्यवसाय चलाती हों, निर्माता हों, विकासकर्ता हों या स्टार्टअप, उन सभी को अपने उत्पादों और प्लेटफॉर्म एवं वीमैनविल जैसे कौशल कार्यक्रमों द्वारा सहयोग देने की हमारी यही प्रेरणा है। हमें लगातार दूसरे सीज़न के लिए माई स्टार्टअप प्रतियोगिता द्वारा इन नए होमप्रेन्योर्स को यह विशेष पाठ्यक्रम प्रदान करने की खुशी है और हम उन सभी की सफलता की कामना करते हैं।’’

नियम व शर्तों के लिए www.britanniamystartup.com पर जाएं।

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIC Of India

Social Icons

#arnittimes #dehradun news #dehradun news in hindi arnit times arnit times news arnit times news in hindi Dehradun Breaking News Dehradun Ki Khabre Dehradun Ki News dehradun Latest news Dehradun Live News Dehradun News Live Dehradun News Live Today Dehradun News Today Live Dehradun News Uttarakhand Dehradun Top News HINDI NEWS Latest Dehradun News in Hindi latest news Latest Uttarakhand News In Hindi News in Hindi UK News in Hindi Uttarakhand uttarakhand breaking news Uttarakhand Ki Khabre Uttarakhand Ki News uttarakhand Latest news Uttarakhand Live News uttarakhand news Uttarakhand News Dehradun Uttarakhand News Live Uttarakhand News Live Today Uttarakhand News Today Live Uttarakhand Top News उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर उत्तराखंड न्यूज़ उत्तराखंड न्यूज़ हिंदी उत्तराखंड लाइव न्यूज़ उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड समाचार उत्तराखण्ड समाचार - Uttarakhand News देहरादून न्यूज़ देहरादून लेटेस्ट न्यूज़ पहाड़ समाचार हिंदी समाचार