Breaking: SDRF और पुलिस ने ढूंढ निकाले दो पर्यटकों के शव, अग्रिम कार्रवाई शुरू,,

नरेंद्रनगर। मुनिकीरेती क्षेत्र के तपोवन isbt बीच पर एक पर्यटक गंगा में नहाते समय 24 अप्रेल को डूब गया था। जिसकी तलाश में sdrf लगातार रेस्क्यू चला रही थी।

आज सुबह sdrf को सूचना मिली कि एक शव बैराज स्थित चैनल गेट पर फंसा हुआ है। सूचना पर पहुंची sdrf ढालवाला ने शव को बामशक्त किसी तरह बाहर निकाल लिया,जिसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि शव की शिनाख्त पटना बिहार निवासी 27 वर्षीय राहुल राज के रूप में हुई है। जिसका पंचायत नामा भर शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया गया है।

उधर,शिवपुरी क्षेत्र में डूबे दिल्ली निवासी आशीष का शव भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। बता दें कि दोनों पर्यटक एक ही दिन अलग अलग क्षेत्रों में डूब गए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.