देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में उत्तराखण्ड में (sports University uttarakhand)खेल विश्वविद्यालय की स्थापना के सम्बन्ध में बैठक आहूत की गई।बैठक में खेल विभाग से सम्बंधित कई अहम निर्णय लिए गए।खेल मंत्री रेखा आर्या ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में उत्तराखण्ड में हल्द्वानी में खेल विश्वविद्यालय स्थापित किये जाने की सैद्धान्तिक स्वीकृति प्रदान की गयी ।
साथ ही खेल विश्वविद्यालय के एक्ट, नियमावली आदि बनाये जाने के सम्बन्ध में निर्णय लिया गया कि स्वर्णिम गुजरात स्पोर्टस यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर की सेवायें विषय विशेषज्ञ के रूप में ली जायें। इसके अतिरिक्त(sports University uttarakhand) खेल विश्वविद्यालय हल्द्वानी में स्थापित किये जाने की सम्भावनायें तलाशे जाने पर सहमति बनी है,साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स को सम्मिलित करते हुये इसके आस-पास भूमि चिह्नित की जाये जिससे कि उक्त कॉम्पलेक्स का उपयोग सुनिश्चित हो सके।
कहा कि जल्द ही यह एक्ट के रूप लेते हुए खिलाड़ियो को समर्पित कर दिया जाएगा। खेल मंत्री ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया और कहा कि निश्चित ही(sports University uttarakhand) खेल विश्वविद्यालय के बनने से हमारे प्रदेश की खेल प्रतिभाएं निखरने के साथ ही उनका शैक्षिक व खेल का स्तर बेहतर होगा और वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रर्दशन करते हुए देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।उन्होंने कहा कि हल्द्वानी में करीब 100 एकड़ में यह खेल विश्वविद्यालय बनेगा जिसके लिए जिलाधिकारी को हल्द्वानी स्थित स्टेडियम के आस-पास ही जमीन चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में मुख्य सचिव एस. एस. संधू, अपर मुख्य सचिव व विशेष प्रमुख सचिव खेल अभिनव कुमार एवं अपर सचिव एवं निदेशक खेल जितेंद्र सोनकर व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।