ब्रेकिंग न्यूज़: मंत्री हरक सिंह रावत पर पार्टी ने की बड़ी कार्यवाही, कैबिनेट और पार्टी दोनों से निष्कासित
ब्रेकिंग न्यूज़: मंत्री हरक सिंह रावत पर पार्टी ने की बड़ी कार्यवाही, कैबिनेट और पार्टी दोनों से निष्कासित
Uttarakhand News/Dehradun। उत्तराखंड की राजनीति में लगातार चर्चाओं में बने रहने वाले कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत (action on harak singh rawat ) अब कैबिनेट मंत्री नहीं होंगे, जी हां सही समझ रहे हैं आप अभी अभी प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को भाजपा ने 6 साल के लिए बर्खास्त कर दिया है और कैबिनेट से भी हटा दिया है।
बताया तो यह भी जा रहा है कि हरक सिंह रावत (harak singh rawat) लैंसडौन, यम्केश्वर और केदारनाथ तीनों जगह से टिकट की मांग कर रहे थे जिसको लेकर पार्टी पर लगातार कुछ दिनों से दबाव देखा जा रहा था। तभी हरक सिंह रावत अचानक दिल्ली गए और हमेशा की तरह ही उनके कांग्रेस में जाने की अटकलों का बाजार गर्म हो गया। जानकारी तो यहां तक है कि दिल्ली में हरक सिंह रावत (harak singh rawat) ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की है। जिसके बाद देर रात भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें 6 साल के लिए बर्खास्त कर दिया है साथ ही साथ उत्तराखंड कैबिनेट से भी आउट कर दिया है।
बात करें अगर हरक सिंह रावत के विरोध की तो बीते डेढ़ माह से अलग-अलग मंचों से वह पार्टी में अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे थे जिसको लेकर पार्टी द्वारा पहले भी कई बार उन्हें मनाने के प्रयास किए गए, लेकीन आखिरकार अब अपनी पुत्रवधू (Anukriti Gusain) के टिकट की मांग को लेकर उनके तेवर पार्टी को रास नहीं आए और पार्टी ने उन्हें 6 साल के लिए निलंबित और कैबिनेट से हटा दिया है।
पार्टी की अचानक हुई इस कार्यवाही (action on harak singh rawat )के कई मायने दिखाए जा रहे हैं, हो सकता है की इसको पार्टी द्वारा प्रदेश में टिकट बंटवारे के बाद होने वाले सियासी तूफान को साफ-साफ और सीधा सीधा संदेश देने की कोशिश माना जा सकता है। अब वास्तविकता क्या होगी वह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन इस तरह की सियासी उठापटक से आगामी विधानसभा चुनाव 2022 बड़े ही रोमांचक होने वाले हैं।
अर्नित टाइम्स न्यूज़ (देहरादून)
Uttarakhand News – उत्तराखंड
[…] इसे भी पढ़े: ब्रेकिंग न्यूज़: मंत्री हरक… […]