ब्रेकिंग न्यूज़: स्कूलों को खोलने के लिए आदेश जारी, Hybrid मोड में होगा स्कूलों का संचालन

ब्रेकिंग न्यूज़: स्कूलों को खोलने के लिए आदेश जारी, Hybrid मोड में होगा स्कूलों का संचालन

अर्नित टाइम्स /देहरादून। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते काफी समय से बंद चल रहे कक्षा 1 से 9वीं तक के सभी सरकारी/अशासकीय और निजी स्कूलों को खोलने के लिए नया आदेश (uttarakhand school news) जारी कर दिया गया है। शासन की ओर से जारी किए गए नए आदेश के अनुसार 7 फरवरी (सोमवार) से कक्षा 1 से 9वीं तक के सभी स्कूल भौतिक रूप से खुल जाएंगे। राज्य में 31 जनवरी से 10वीं, 11वीं और 12वीं की कक्षाएं भौतिक रूप से खुली हुई हैं। जबकि कक्षा 1 से 9वीं तक की ऑनलाइन कक्षाएं संचालित थी। अब 7 फरवरी से सभी कक्षाओं को भौतिक रूप से खोल देने का आदेश जारी कर दिया गया है। लेकिन अब भी राज्य में समस्त आंगनबाड़ी केंद्र अग्रिम आदेशों तक बंद रहेंगे।

शिक्षा विभाग द्वारा जारी विस्तृत आदेश (uttarakhand school news) के मुताबिक छात्र-छात्राओं के शैक्षिक हितों के दृष्टिगत शासन स्तर पर कक्षा 01 से 09 तक के समस्त शिक्षा बोर्डों के शिक्षण संस्थानों को भी भौतिक रूप से 07 फरवरी से पठन-पाठन हेतु खोले जाने की अनुमति दी गयी है। जिसमें राज्य के समस्त शिक्षा बोर्डो / संस्थाओं के समस्त कक्षाओं के भौतिक रूप से संचालन के दौरान दिशा-निर्देशों (SOP) का अनुपालन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाना अनिवार्य रहेगा।

विद्यालयों का संचालन हाईब्रिड मोड (Hybrid Mode) में किया जायेगा अर्थात भौतिक शिक्षण के साथ-साथ ऑनलाईन शिक्षण की व्यवस्था को भी सुनिश्चित किया जायेगा। शिक्षक मोबाईल या अन्य उपकरण (Devices) से कक्षा शिक्षण कार्य को ऑनलाईन लाइव प्रसारित करेंगे, जिससे वो छात्र-छात्रायें भी जो भौतिक रूप से विद्यालय में उपस्थित नहीं हो पा रहे हों, वे घर पर ही रह कर शिक्षण से जुड़ सकें।

uttarakhand school news

अर्नित टाइम्स न्यूज़ (देहरादून)
Uttarakhand News – उत्तराखंड

Leave A Reply

Your email address will not be published.