कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने Boxer Riya Thapa को किया सम्मानित (Ganesh-Joshi-Honored-Boxer-Riya-Thapa)
देहरादून। नई दिल्ली में आयोजित ऑल इंडिया मिक्स्ड मार्शल आर्ट (एमएमए) टूर्नामेंट में देहरादून सहस्त्रधारा निवासी बॉक्सर रिया थापा(Boxer Riya Thapa) ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से उनके देहरादून के न्यू कैंट रोड़ स्थित कैंप कार्यालय में मुलाकात की। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बॉक्सर रिया थापा को शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया और दून की बेटी रिया थापा के उज्वल भविष्य की कामना भी की।
मंत्री गणेश जोशी ने किया DAV PG College में 100 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज के निर्माण का शिलान्यास
गौरतलब है, कि रिया थापा ने जुलाई माह में दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित ऑल इंडिया मिंट्स मार्शल आर्ट्स प्रतियोगिता में रिया ने 56 केजी वर्ग में खेलकर नागालैंड की फाइटर को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीतकर राज्य का नाम रोशन किया है। ग्राम धनोला सहस्त्रधारा देहरादून निवासी रिया थापा के पिता ड्राइवर का काम करते है। रिया थापा ने राष्ट्रीय स्तर पर भी बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है। इस अवसर पर विधायक रेणु बिष्ट, विधायक शैलारानी रावत, जिला पंचायत वीर सिंह चौहान, सुनीता थापा, धीरज थापा सहित कई लोग उपस्थित रहे।
One Comment