भाजपा राज्य की पांचों सीट रिकार्ड मतों से जीतेगी : दुष्यंत गौतम

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा चुनाव प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम (Dushyant Gautam) ने कहा कि पार्टी राज्य की पांचों लोकसभा सीटों को रिकार्ड मतों से जीतेगी। उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा को कांग्रेस की तुलना में 20 से 25 लाख मत अधिक मिलेंगे।

संविधान बचाने के लिए लड़ा जा रहा चुनाव : हरीश रावत

लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान के आखिरी दिन बुधवार (Dushyant Gautam) को भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता करते हुए दुष्यंत गौतम ने कहा कि उत्तराखंड के लोगों ने डबल इंजन सरकार के फायदे देखे हैं। पिछले दस सालों में राज्य में तेजी से विकास हुआ है।

राज्य और केंद्र की सरकार ने कई ऐसे कार्य किए जो पहले असंभव लगते थे। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने जिस तरह के अलग राज्य का सपना देखा था, भाजपा की सरकारों ने उसे पूरा करने के लिए गंभीर प्रयास किए हैं। जो कुछ समस्याएं अभी बनी हुई हैं उन्हें दूर करने के प्रयास धामी सरकार लगातार कर रही है।

स्थानीय मुद्दों की बजाए प्रधानमंत्री के लिए वोट :

दुष्यंत गौतम ने कहा कि राज्य के लोग लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर वोट कर रहे हैं। जोशीमठ में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के भावुक होने के संबंध में पूछे गए सवाल के जबाव में गौतम ने कहा कि स्थानीय मुद्दों पर लोग वोट नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनावों में किसी भी सीट पर मतदाता स्थानीय मुद्दों की बात नहीं कर रहे। लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और विकसित भारत के लिए मतदान करने वाले हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.